अपडेटेड 7 January 2026 at 20:41 IST
जब ढाई करोड़ का पैकेज लगने पर IIT हैदराबाद के डायरेक्टर से मिले Edward Nathan, ऐसे किया बिहेव, सादगी चुरा लेगी दिल
Edward Nathan: IIT हैदराबाद के फाइनल ईयर के स्टूडेंट एडवर्ड नाथन वर्गीज इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। केवल 21 साल की उम्र में एडवर्ड को 2.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिल गया है।
Edward Nathan: IIT हैदराबाद के फाइनल ईयर के स्टूडेंट एडवर्ड नाथन वर्गीज इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। केवल 21 साल की उम्र में एडवर्ड को 2.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिल गया है। ये ऑफर उन्हें नीदरलैंड्स की एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर (Optiver) ने दिया है। अब एडवर्ड का नौकरी लगने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एडवर्ड नाथन वर्गीज कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपनी इंटर्नशिप को प्री-प्लेसमेंट ऑफर में बदल दिया जिसके लिए वो फर्स्ट ईयर से ही तैयारी कर रहे थे। वो जुलाई से कंपनी में काम करना शुरू कर देंगे। अब ढाई करोड़ का पैकेज मिलने के बाद उन्होंने IIT हैदराबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर बीएस मूर्ति से मुलाकात की जिसका एक वीडियो सामने आया है।
IIT हैदराबाद के छात्र को मिला 2.5 करोड़ का पैकेज
कुछ दिनों पहले ढाई करोड़ रुपये का पैकेज मिलने पर सुर्खियों में आए एडवर्ड नाथन वर्गीज अब अपनी सादगी को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे IIT हैदराबाद के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। इसमें एडवर्ड अपने टीचर प्रोफेसर बीएस मूर्ति से मिलते दिख रहे हैं। प्रोफेसर मूर्ति ने उनसे हाथ मिलाते हुए बधाई दी।
मूर्ति ने एडवर्ड नाथन वर्गीज से कहा कि उनकी इस कामयाबी पर पूरे कैंपस को गर्व है। उन्होंने छात्र से कहा कि वो वहां जाकर भी उनके संपर्क में रहे। एडवर्ड ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका इतना बड़ा पैकेज लग जाएगा और मदद के लिए IIT हैदराबाद की फैकल्टी का शुक्रिया अदा किया।
कड़ी मेहनत से ढाई करोड़ का माइलस्टोन
इस वीडियो को शेयर कर IIT हैदराबाद ने कैप्शन में लिखा- “कड़ी मेहनत से लेकर 2.5 करोड़ रुपये के मुकाम तक… एडवर्ड नाथन वर्गीज ने प्रोफेसर बीएस मूर्ति से मुलाकात की, अपने सफर के अनुभव साझा किए और IIT हैदराबाद में सफलता का जश्न मनाया। यहां देखें उनकी प्रेरणादायक बातचीत”। बता दें कि ये IIT हैदराबाद के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा पैकेज है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 20:41 IST