अपडेटेड 31 January 2026 at 14:44 IST

VIDEO: फूड स्टॉल के पास बैठा था कुत्ता, युवक को देख खाने की तरफ किया इशारा; फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने नेटिजंस का जीत लिया दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने खाने की ओर इशारा किया। बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसने नेटिजंस का दिल जीत लिया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें वो खाने के स्टॉल के पास बैठकर लगातार कुछ खाने को मांग रहा होता है। तभी भूख से तड़पते कुत्ते को देख वहां एक शख्स पहुंच जाता है, फिर उसने कुछ ऐसा किया कि नेटिजंस को प्रभावित कर दिया।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्टॉल पर खाने को कुछ खरीद रहा है। वहीं बगल में एक कुत्ता बैठा है जो भूखा लग रहा है। वो  अपने पैर से बार-बार इशारा करके युवक से कुछ खाने को मांगता है। लेकिन शायद उस युवक की नजर उस पर नहीं पड़ती।

जब भूखे कुत्ते पर पड़ी युवक की नजर

तभी नजदीक से गुजर रहे एक शख्स की नजर भूखे कुत्ते पर पड़ती है। वो तुरंत दरियादिली दिखाते हुए स्टॉल वाले से कुछ खाने को खरीदता है और उसे लेकर कुत्ते को दे देता है। ये देखकर कुत्ता झटपट खाने के पास पहुंच जाता है। इसके बाद वो खाना खाकर अपनी भूख मिटाता है।

युवक ने दिखाई दरियादिली

इन सबके बीच, नेटिजंस की नजर उस युवक पर टिक गई, जिसने भूखे कुत्ते की मदद की और उसे खाने को दिया। वीडियो को @ngo.support.team नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अमीर तो सब हैं... दिल अमीर होना चाहिए।'

वीडियो पर ढेरों प्यार लुटा रहे नेटिजंस

वीडियो पर नेटिजंस ढेरों प्यार लुटा रहे हैं और युवक की सराहना करते हुए नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि मदद करने की खुशी किस किस्म की होती है। युवक के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली। खैर, इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: इंदौर के 'डांसिंग कॉप' का घटा कद, हेड कॉन्स्टेबल से दोबारा बना दिए गए कॉन्स्टेबल, किस मामले में नपे रंजीत सिंह?
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 14:44 IST