अपडेटेड 16 April 2025 at 14:46 IST
'कम ऑन, कम ऑन...' फिर जंग का मैदान बनी Delhi Metro, दो लड़कों के बीच हुआ भयंकर क्लेश, कपड़े तक फाड़े; VIDEO
नौबत ये आ जाती है दोनों एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ने लगते हैं। लड़ाई के दौरान एक युवक की शर्ट फट जाती है।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर WWE का मैदान बन गई। मेट्रो में क्लेश का नया वीडियो सामने आया है। दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा तो अब काफी आम बात हो चला है, लेकिन इस बार हद पार हो गई। दो लड़कों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए।
दिल्ली मेट्रो वायरल होने का अड्डा बन चुका है। हर रोज मेट्रो से तरह-तरह के वीडियोज सामने आते रहते हैं। बीते दिन ही मेट्रो में भजन करते महिलाओं का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मेट्रो लड़ाई के मैदान में तब्दील करती नजर आ रही है।
एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ने लगे
वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर दो युवकों को बुरी तरह झगड़ते देखा जा सकता है। शुरुआत में तो मामला बहसबाजी तक ही सीमित रहता है, लेकिन थोड़ी ही देर में यह तकरार बढ़ने लगती है। नौबत ये आ जाती है दोनों एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ने लगते हैं। लड़ाई के दौरान एक युवक की शर्ट फट जाती है। वहीं, दूसरे युवक को वीडियो में बार-बार कहता सुनाई जा सकता है कि कम ऑन-काम ऑन आजा लड़ते हैं।
वीडियो में मेट्रो में हो रही इस लड़ाई के दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश भी करते दिख रहे हैं। एक महिला युवक को शांत कराती है। कुछ और लोग भी ऐसा करते दिखे। काफी कोशिशों के बाद मामला खत्म होता है।
तेजी से VIRAL हो रहा वीडियो
हर बार की तरह दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया। कुछ ही मिनटों में वीडियो को हजारों व्यूज मिल गए। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया।
‘मेट्रो का किराया बढ़ा दो, एंटरटनेमेंट फ्री है’
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो में हर दिन क्लेश ही क्लेश होता रहता है।" दूसरे यूजर ने कहा, "दिल्ली मेट्रो अब WWE में बदल रही है।" अन्य यूजर ने कहा, "भाई, जिसे तू ललकार है उसे देख और खुद को... तुझे डर नहीं?" एक और यूजर ने कहा, "दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाना चाहिए। यात्रा के साथ मनोरंजन भी हो रहा है।"
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: जब खचाखच भरी मेट्रो में भजन करने लगी महिलाएं, CISF को देख सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, फिर जो हुआ वो VIRAL है
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 14:46 IST