अपडेटेड 12 August 2025 at 16:40 IST

Delhi Metro: कहासुनी के बीच बदमाश ने महिला के खींचे बाल, बगल में खड़े युवक का दिखा एंग्री यंगमैन अवतार- दे दनादन...; Video Viral

दिल्ली मेट्रो से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ हैं। इसमें एक युवक ने महिला से मारपीट करते बदमाश को ऐसा सबक सिखाया कि वो मिनटों में नौ दो ग्यारह हो गया।

Follow :  
×

Share


Delhi Metro Viral Video | Image: Instagram

Delhi Metro Video: राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। इन दिनों एक लड़की संग बदमाश के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस बीच एक हिम्मतवाले लड़के ने बदमाश को उसकी ऐसी औकात दिखाई कि उसकी हर तरफ वाहवाही हो रही है।

यह पूरी घटना मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुई। यहां एक बदमाश की किसी बात पर महिला से कहासुनी हुई। इसके बाद उसने आव देखा न ताव और महिला पर धावा बोल दिया। इतना ही नहीं, उसने महिला का बाल पकड़कर पीटने की कोशिश की। गौर फरमाने वाली ये रही कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही। लेकिन मामले में ट्विस्ट तब आया जब एक बहादुर युवक ने बदमाश को मजा चखाया।

बदमाश ने महिला के खींचे बाल तो…

मेट्रो स्टेशन का प्लेटफॉर्म पहली नजर में ऐसा लगा जैसा कुश्ती का अखाड़ा बन गया हो। बदमाश जैसे ही महिला संग मारपीट पर उतारू हुआ, बगल में मौजूद युवक ने पहले तो उसे जोर से मुंह पर मुक्का दे मारा। इसके बाद उस पर लात-घूंसे से वार किए। उसकी कमर पर भी दो लात ठोक दिए। 

युवक का गुस्सा देख बदमाश रफूचक्कर 

युवक का गुस्सा देख बदमाश वहां से मिनटों में रफूचक्कर हो गया। लोग बदमाश को सबक सिखाने के लिए युवक की खूब तारीफ कर रहे हैं। उसके मुक्के और घूंसे ने ऐसा असर दिखाया कि बदमाश का संतुलन तक बिगड़ गया। 

लोगों ने एंग्री यंग मैन की तारीफ की 

इस घटना को मौके पर मौजूद कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो को अब तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। नेटिजंस खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'गुड शॉट।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाबाश। काश हर कोई ऐसे ही मदद को आगे आए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो पंच, मजेदार था।' एक ने मजे लेते हुए लिखा, 'ये दिल्ली मेट्रो है यार, बस इश्क मोहब्बत प्यार।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शानदार इलाज।'

यह भी पढ़ें: बाहों में भरा, फिर कपल ने पानी की तेज धार में लगा दी छलांग, VIRAL VIDEO


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 16:40 IST