अपडेटेड 12 August 2025 at 13:39 IST
VIRAL: बाहों में भरा, फिर कपल ने पानी की तेज धार में लगा दी छलांग... देखते रह गए पास खड़े लोग, VIDEO पर भड़के नेटिजंस
Viral Video: वायरल वीडियो में एक कपल रील बनाने के लिए हद पार करता दिख रहा है। वह नहर में छलांग लगाते हुए नजर आ रहा है। नेटिजंस का कहना है कि वीडियो के लिए जान जोखिम में डालना मूर्खता है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होना एक आम चाहत बन गई है। रील बनाने और व्यूज बटोरने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार है। कई लोग वीडियो बनाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालने से भी परहेज नहीं करते। अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें रील बनाने के लिए लोग जान की बाजी लगा देते हैं। ऐसा की एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल रील बनाने के लिए पानी में छलांग लगाता नजर आ रहा है।
रील के लिए लगाई नहर में छलांग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक कपल नहर किनारे खड़ा होता है। दोनों ने एक-दूसरे को बाहों में भरा हुआ है। इस दौरान वहां आसपास काफी भीड़ भी नजर आ रही है। फिर अगले ही पल दोनों पानी में छलांग लगा देते हैं। आसपास मौजूद लोग इस नजारे को देखते रह जाते हैं। वीडियो वहीं पर खत्म हो जाता है।
देखने में तो ये नजारा एकदम फिल्मी लग रहा था, लेकिन रील के लिए जिस तरह इन्होंने ये हरकत की, इससे उनकी जान खतरे में भी पड़ सकती थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब भड़कते भी नजर आ रहे हैं।
‘न लाइफ की फिक्र, न पानी का डर’
एक्स पर इस वायरल वीडियो को @imnatasha09 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा, "न लाइफ की फिक्र, न पानी का डर...बस Reels बननी चाहिए सर!" वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए।
Advertisement
वीडियो देख भड़के नेटिजंस
एक यूजर ने लिखा, "गजब ड्रामा चल रहा है।" दूसरे शख्स ने लिखा, "मूर्खों की कमी बिल्कुल भी नहीं है।" अन्य यूजर ने कहा, "ये पागलपन की इंतहा है। पेरेंट्स को रोक लगानी चाहिए। दो जीवन का सवाल है।" एक और ने लिखा, "मौत आ जाए, लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ना है।"
यह भी पढ़ें: VIRAL: खचाखच भरी ट्रेन में घुटने लगा लड़की का दम, मदद करने की जगह हंसने और VIDEO बनाने लगे लोग
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 13:39 IST