अपडेटेड 28 August 2025 at 10:47 IST

Delhi Metro: नशे में धुत्त युवक ने CISF जवानों से लिया पंगा, की गाली-गलौच; फिर सुरक्षाकर्मियों ने यूं सिखाया तगड़ा सबक

दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रहे वीडियो में कथित तौर पर एक 'शराबी' ने CISF जवानों से ही पंगा ले लिया। इसके बाद उन्होंने ऐसा सबक सिखाया कि वो शायद ही इसे कभी भूल पाएगा।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: x

Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली (Delhi Lifeline) मेट्रो कई कारणों से आए दिन चर्चा में बनी रहती है। इस बार एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में कथित रूप से 'शराब पीकर' CISF के जवानों के साथ बदतमीजी की। यही नहीं, कई दफा समझाने के बावजूद युवक ने इतनी बहसबाजी की कि पुलिस वालों का पारा हाई हो गया। इसके बाद उन्होंने उसे बाहर धकेला और फिर जो किया वो वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में नशा-धूम्रपान वर्जित है। यहां तक की नशे की हालत में हंगामा करना भी मना है। इसके बावजूद कुछ बदमाश अपनी आदत से बाज नहीं आते और नशे में धुत होकर मेट्रो में सफर करते हैं। सफर करना तो फिर भी ठीक, लेकिन इसके बाद वो अन्य यात्रियों से जो बदतमीजी करते हैं वो बेहद अस्वीकार्य होता है।

दिल्ली मेट्रो में CISF जवानों से भिड़ा शराबी 

अब हाल ही में दिल्ली मेट्रो से वायरल (Delhi Metro Viral Video) हुए इसी तरह के एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इसमें CISF के कुछ जवान एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। आखिर क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं।

बहसबाजी के बाद की गाली-गलौच

दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक मेट्रो की एक कोच में CISF के सुरक्षाकर्मियों से बहसबाजी करता दिखाई पड़ रहा है। जवानों के बार-बार समझाने के बाद भी उसकी बदतमीजी खत्म नहीं होती। जवानों ने कहा कि मेट्रो से उतरकर बात करते हैं, फिर भी उनकी बात मानने के बजाय वह गाली-गलौच पर उतर आता है। डिब्बी में मौजूद बाकी यात्री पूरा नजारा देखते रहे। इसके अलावा मेट्रो में मौजूद बाकी यात्री भी नशे में धुत युवक पर कार्रवाई करने की बात कहते हैं।

करोल बाग स्टेशन पहुंचते ही बिगड़ा मामला

वायरल वीडियो के अनुसार, जवानों ने लंबे समय तक धैर्य बनाए रखा लेकिन करोल बाग स्टेशन पहुंचते ही मामला बिगड़ गया और जवानों को कार्रवाई करनी पड़ी। जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर रुकी CISF जवान युवक की धुलाई करते-करते उसे बाहर ले गए।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग? 

इस वीडियो को @gharkekalesh नामक X हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मैं कहूंगा कि पुलिस वालों ने उसे कम मारा है। और मारना था।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतनी देर क्यों सुना, तुरंत ही बजा देना था।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पुलिस ने अच्छा किया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेट्रो गेट पर ही ऐसे लोगों को रोक देना चाहिए, शरीफ इंसान को परेशान करते है जानबूझकर लड़ते है।' एक और यूजर ने लिखा, 'निहत्था अकेला बंदा कभी भी 4 बंदों से अकेले बहसबाजी करने से भी बचता है। लेकिन ये भाई साहब तो जबरदस्ती भीड़ रहे हैं वो भी वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों से... धुलाई तो होनी ही थी।'

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: 'तेरे माथे झूमर...', गाने पर मां-बेटी की जोड़ी ने ठुमके लगाकर लूट ली महफिल, नेटिजंस बोले- Super mom, cute daughter

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 10:47 IST