अपडेटेड 19 July 2025 at 19:53 IST

'बाबा का ढाबा' फिर सुर्खियों में, ब्‍लॉगर ने मांगा हाफ प्‍लेट तो द्ददू ने चाकू से किया ऐसा काम; VIDEO देख घूम जाएगा आपका माथा

दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा तो आपको याद ही होगा। जी हां वहीं ढाबा जो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया सुर्खियों में आया था।

Follow :  
×

Share


'बाबा का ढाबा' फिर सुर्खियों में, ब्‍लॉगर ने मांगा हाफ प्‍लेट तो द्ददू ने चाकू से किया ऐसा काम; VIDEO देख घूम जाएगा आपका माथा | Image: X

दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा तो आपको याद ही होगा। जी हां वहीं ढाबा जो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया सुर्खियों में आया था। अब वहीं बाबा का ढाबा फिर से चर्चा में है। इस बार वजह है एक फूड व्लॉगर की हाफ प्लेट की फरमाइश, जिस पर ढाबा के मालिक द्ददू ने ऐसा तमाशा खड़ा किया कि लोग हंसी से लोटपोट हो गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड व्लॉगर बाबा से कहता है, "बाबा, मेरे पास 40 रुपये नहीं हैं, पूरी थाली मत लगाना, बस आधी थाली लगाकर दे दो।" बाबा ने इसे इतना सीरियसली ले लिया कि उन्होंने थाली को चाकू से बीच से काट डाला और उसमें चावल, पनीर की सब्जी डाल दी और रोटी भी काटकर आधी कर दी।

द्ददू के इस कारनामे से ब्‍लॉगर का दिमाग चकरा गया

द्ददू की इस हरकत से व्लॉगर का दिमाग चकरा गया और वो बोल पड़ा, "बाबा, मैंने थाली काटने को नहीं कहा, आधी थाली लगाने को कहा था।" बाबा ने बड़े कूल अंदाज में जवाब दिया, "हां, आधी थाली ही लगाई है और अब ये लीजिए और यहां से जाइए।"लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कुछ लोग बाबा की सादगी और इस मजेदार हरकत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे उनका "अहंकार" बताया।

लॉकडाउन के वक्त वायरल हुए थे बाबा

अगर आपको याद हो, तो कुछ साल पहले 2020 में बाबा का ढाबा, जो दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी चलाते हैं, रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे। एक वीडियो में बाबा को लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की कमी से रोते हुए देखा गया, जिसने लोगों का दिल पिघला दिया। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम आदमी तक, सब उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। मगर बाद में कुछ विवादों ने बाबा को ट्रोलिंग का शिकार बना दिया। अब वो फिर से वायरल हो रहे हैं, और इस बार वजह है उनका हाफ प्लेट वाला लॉजिक।

इसे भी पढ़ें- उसने किसी और को चुन लिया..शादीशुदा रानी ने पहले पति को छोड़ा फिर प्रेमी को, जगदीश ने जहर देकर मार डाला, नीले बोरे में मिली लाश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 19:53 IST