अपडेटेड 25 October 2025 at 13:32 IST
बहुत देर तक सो रही थी बेटियां, मम्मी ने घर पर बुलवा लिया बैंड और फिर... VIRAL VIDEO देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Viral Video: वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह बेटियों की देर तक सोने की आदत से परेशान होकर महिला ने घर पर बैंड बुलवा लिया। इस वीडियो को देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और इस पर मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं
Viral Video: कई पेरेंट्स अपने बच्चों की सुबह देर तक सोने की आदत से बड़ा ही परेशान रहते हैं। आपने कई माता-पिता को आपने इसको लेकर अक्सर शिकायत करते भी सुना होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पेरेंट्स ने अपने बच्चों की देर तक सोने की इसी आदत से परेशान होकर ऐसा तरीका निकाला, जिसे देख हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं ।
वीडियो में देखने मिल रहा है कि बेटियां देर तक सो रही होती हैं। तभी उनकी नींद उड़ाने के लिए मम्मी ने घर पर बैंड बाजे ही बुलवा लिए। ये देख लड़कियां शॉक रह जाती हैं।
कंबल ओढ़कर सो रही थी बेटियां तभी बजवाएं ढोल
वीडियो की शुरुआत में नजर आ रहा है कि एक घर में बैंड वाले सीढ़ी पर चढ़ रहे हैं। वीडियो बना रही महिला कहती हैं कि अभी मत बजाना। उनको लेकर महिला एक कमरे में जाती है, जहां उनकी बेटियां सो रही होती हैं। कमरे में आकर वो लोग ढोल और बाजे बजाना शुरू कर देते हैं। इससे कंबल ओढ़कर सो रही लड़कियों की नींद टूट जाती हैं। वो दोबारा सोने की कोशिश करती हैं। कुछ देर के बाद मुस्कुराते हुए एक लड़की उठ जाती है।
वायरल वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को ghantaa नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया और दावा किया कि मम्मी ने सुबह देर तक सो रहे बच्चों को जगाने के लिए बैंड बुलाया है। वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मदर ऑफ द ईयर।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो गया है। इसे कुछ ही घंटों के अंदर साढ़े 6 मिलियन व्यूज मिल गए। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट किया।
लोगों के आए मजेदार रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "मम्मी डेंजरस हैं।" दूसरे ने कहा, "बहुत बढ़िया मम्मी जी... अगली बार पुराना तरीका, देसी चप्पल इस्तेमाल करना।" अन्य यूजर ने लिखा, "ये वीडियो मेरी मां तक नहीं पहुंचनी चाहिए।" एक और यूजर ने कहा, “हमें बैंड बाजा की जरूरत नहीं है... मां की आवाज बैंड से भी तेज होती है।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 13:32 IST