अपडेटेड 20 September 2025 at 22:31 IST

एज इज जस्ट ए नंबर! ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' गाने पर दादी ने लगाए ठुमके, एक्सप्रेशन ने भी जीत लिया दिल; VIDEO VIRAL

Age is Just a Number... आपने ये तो कई दफा सुना होगा। लेकिन अपने अनोखे अंदाज से कई लोग बुढ़ापे में भी छाए हुए हैं। इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही दादी उम्र को मात देती नजर आ रही है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि भी अपना धमाल मचा रहे हैं। खासकर रील्स की दुनिया में आजकल हर उम्र का व्यक्ति अपनी पहचान बना रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने अपने दमदार डांस से हर किसि को अपना दीवाना बना लिया।

Age is Just a Number... आपने ये तो कई दफा सुना होगा। लेकिन अपने अनोखे अंदाज से कई लोग बुढ़ापे में भी छाए हुए हैं। इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही दादी उम्र को मात देती नजर आ रही है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरा रे' पर ऐसा शानदार डांस कर रही है कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे।

मेहंदी फंक्शन ने दादी का जलवा

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किसी शादी में मेहंदी का फंक्शन चल रहा है। घर में काफी रौनक है। इस दौरान बुजुर्ग महिला 'बंटी और बबली' फिल्म के सॉन्ग 'कजरा रे' पर अपनी परफॉर्मेंस दे रही है। इस दौरान वो अपने धांसू डांस से पूरी महफिल लूट लेती है।

दादी के लटके-झटकों ने खींचा ध्यान

वीडियो में दादी के साथ शादी में मौजूद अन्य लोग भी थिरकते नजर आ रहे हैं। लेकिन दादी के हर मूव्स और अदाओं ने अटेंशन ग्रैब कर ली। हर किसी की नजरें उन्हीं पर टकटकी लगाए रही। वीडियो देख लोगों ने कहा कि दादी फ्लावर नहीं, फायर निकलीं।

वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज

दादी के इस वीडियो को @mahimaraghuwanshi619 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- 'दादी भी कमाल करती हैं। दादी का हौसला को प्रणाम।' वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही होनी चाहिए जिंदगी आखिरी सांस तक, मस्ती में जियो, प्रभु के प्रेम में जियो, भक्ति में जियो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह दादी जी बहुत सुंदर जीवन का चौथा पन है और खुशियां बचपन वाली जीवन जितनी खुशी में बीत जाए बीत जाए ईश्वर की कृपा से वही अच्छा बहुत अच्छा लगा दादी जी।' एक ने लिखा, 'मस्ती करने की कोई उम्र नहीं होती।'

यह भी पढ़ें: 'राजाजी के दिलवा...', किली पॉल पर चढ़ा पवन सिंह के गाने का फीवर- VIDEO

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 22:31 IST