अपडेटेड 6 October 2025 at 23:29 IST
'कोमल फंसा ली मार के अंख...', रिबन कटाई पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के जीजा से हुई सालियों की नोकझोंक, मांग रही थी 11 लाख रुपये
इस वीडियो ने साफ कर दिया कि अभिषेक शर्मा की बहन की शादी सिर्फ रॉयल नहीं, बल्कि पूरे मजे और प्यार से भरी हुई रही है। सालियों और जीजा की यह नोकझोंक शादी की यादों में हमेशा ताजा रहेगी।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर इन दिनों शादी का माहौल छाया हुआ है। हाल ही में उनकी बहन कोमल शर्मा शादी के बंधन में बंधी हैं। इस शादी की हर रस्म और फंक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब शादी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक की सालियां अपने जीजा से रिबन कटाई के दौरान मस्तीभरी नोकझोंक करती नजर आ रही हैं।
शादी में हुई मस्ती और नोकझोंक
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा शादी के मंडप में एंट्री लेने आता है, तो सालियां रिबन काटने से पहले अपनी रस्म निभाती हैं। परंपरा के मुताबिक, वे दूल्हे से पैसे मांगती हैं। इस बार सालियों ने मजे-मजे में 11 लाख रुपये की डिमांड रख दी। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और माहौल पूरी तरह से मस्तीभरा हो गया।
‘कोमल फंसा ली मार के अंख…’ पर थिरके सब
वीडियो में बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना ‘कोमल फंसा ली मार के अंख’ बजता हुआ सुनाई दे रहा है, जिस पर सभी लोग थिरकते नजर आ रहे हैं। दूल्हा और सालियों की यह नोकझोंक देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा। सालियों ने मजाक-मजाक में दूल्हे से कहा – “रिबन काटनी हो तो 11 लाख तो देने पड़ेंगे!”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है, “जीजा-साली की जोड़ी लाजवाब!” तो कोई कह रहा है, “शादी का सबसे मजेदार पल यही होता है।”
अभिषेक की बहन कोमल के पति कौन है?
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी लुधियाना के बिज़नेस करने वाले ओबराय परिवार के लविश ओबराय के साथ शादी हो रही है। बता दें कि दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
अभिषेक शर्मा ने भी की खूब मस्ती
अभिषेक शर्मा भी इस मौके पर काफी खुश और मस्तीभरे मूड में नजर आए। अपनी बहन की शादी में उन्होंने परिवार के साथ जमकर एंजॉय किया। फैंस उनके ट्रेडिशनल लुक और मुस्कान की भी तारीफ कर रहे हैं।
फैंस दे रहे शुभकामनाएं
शादी के इस प्यारे और मस्तीभरे पल को देखकर फैंस अभिषेक शर्मा और उनके परिवार को बधाइयां दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं - “ये ही होती है इंडियन वेडिंग की रौनक!”
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 23:29 IST