अपडेटेड 5 October 2025 at 17:42 IST

'एक आदमी को यूज करते रहो, जब तक...', एक्स-गर्लफ्रेंड ने करण कुंद्रा का किया इस्तेमाल? वायरल वीडियो पर फैंस बोले- बहुत घिनौना

अनुषा दांडेकर का यह वीडियो चाहे किसी खास के लिए हो या नहीं, लेकिन इसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में सच्चाई और सम्मान की कितनी अहमियत होती है।

Follow : Google News Icon  
karan kundrra ex girlfriend Anusha Dandekar talks about her past relationship goes podcast viral video
karan kundrra ex girlfriend Anusha Dandekar talks about her past relationship goes podcast viral video | Image: Instagram

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने अपने पॉडकास्ट पर रिलेशनशिप को लेकर काफी बड़ी बात कही है। उसी पॉडकास्ट का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने एक्स-रिलेशनशिप को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुषा की बातों ने फैंस को चौंका दिया है। लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और कुछ तो इसे “बहुत घिनौना” कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं। आइये जानते है क्या है पूरी कहानी?

क्या कहा अनुषा दांडेकर ने वायरल वीडियो में?

वायरल क्लिप में अनुषा दांडेकर अपने पुराने रिश्ते की बात करते हुए कहते हैं कि “ वह कभी प्यार में पड़ी ही नहीं, केवल अपने खालीपन को भरने के लिए कुछ टाइम के रिश्ता बनाने में कोई बुराई नहीं है। वहीं इसके जरिये अपनी जरूरतों को पूरा करते रहें और जैसे ही दूसरा कोई बेहतर ऑप्शन मिले, तो उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाओ और पुराने को अपनी जिंदगी से निकाल दो'" 
इन बातों का मतलब तो यही कहता है कि  "एक आदमी को तब तक यूज करते रहो, जब तक वो तुम्हारे काम का है। जब वो काम का ना रहे, तो उसे छोड़ दो।”

अनुषा की इन बातों को सुनकर फैंस तरह-तरह के अंदाजे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

करण कुंद्रा की लव लाइफ

करण कुंद्रा का नाम पहले अनुषा दांडेकर के साथ जुड़ा था। दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। दोनों के अलग होने की वजह कभी खुलकर सामने नहीं आई, लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार दोनों ने एक-दूसरे पर इशारों में बातें कही थीं।

Advertisement

ब्रेकअप के बाद करण कुंद्रा की जिंदगी में तेजस्वी प्रकाश आईं, और अब दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन चुकी है। फैंस उन्हें प्यार से ‘तेजरण’ कहकर बुलाते हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है।  क्या किसी रिश्ते में किसी को “यूज” करना सही है? फैंस का कहना है कि रिश्ते में भरोसा और इज्जत सबसे जरूरी होती है, और किसी को सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है।

Advertisement

अनुषा दांडेकर का यह वीडियो चाहे किसी खास के लिए हो या नहीं, लेकिन इसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में सच्चाई और सम्मान की कितनी अहमियत होती है। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि करण इस पर जल्द ही खुलकर कुछ कहेंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

इसे जरूर पढ़ें: 'चाय कब बनाई थी मेरे लिए?' परिणीति के सवालों से राघव चड्ढा के उड़ गए होश
 

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 17:42 IST