अपडेटेड 19 December 2025 at 20:32 IST

VIDEO: 'मंदिर में बैठकर देखा रिजल्ट, फिर मां से लिपटकर रोने लगी, पिता ने लगाया जयकारा- जय माता दी...', CLAT टॉपर गीताली का रिएक्शन VIRAL

VIDEO: राजस्थान की धरती ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर की रहने वाली महज 17 साल की गीताली गुप्ता ने अपनी मेहनत और मेधा से इतिहास रच दिया है। गीताली ने लॉ एंट्रेंस एग्जाम CLAT 2026 में ऑल इंडिया रैंक (AIR)-1 हासिल कर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।

Follow :  
×

Share


VIDEO: भूमिका सफलता जब संघर्ष और समर्पण की कोख से जन्म लेती है, तो उसकी चमक पूरे समाज को रोशन कर देती है। हाल ही में घोषित हुए CLAT के नतीजों ने ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी को जन्म दिया है। यह कहानी है गीताली की, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में न केवल एक छात्रा की मेहनत दिख रही है, बल्कि एक मीडिल क्लास परिवार के सपनों की उड़ान भी साफ नजर आ रही है। इस वीडियो को आप भी जरूर देखें।

मंदिर में बैठकर देखा रिजल्ट

नतीजों के दिन अक्सर छात्र अपने कमरों में लैपटॉप के सामने बैठते हैं, लेकिन गीताली ने इस खास पल के लिए भगवान की शरण चुनी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर अपने फोन पर रिजल्ट चेक कर रही हैं। जैसे ही स्क्रीन पर उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) और शानदार स्कोर चमकता है, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं।

यह दृश्य बताता है कि आज के आधुनिक दौर में भी भारतीय युवाओं का अपनी आस्था और जुड़ाव पर कितना गहरा विश्वास है। मंदिर के शांत वातावरण में अपनी मेहनत का फल पाना गीताली के लिए किसी आध्यात्मिक अनुभव से कम नहीं था।

मां की ममता और पिता का गौरव है गीताली

रिजल्ट देखते ही गीताली सबसे पहले अपनी माँ की ओर भागती हैं। वह अपनी माँ के गले लगकर फफक-फफक कर रोने लगती हैं। यह आंसू हार के नहीं, बल्कि उस बोझ के उतरने के थे जो एक प्रतियोगी छात्र सालों तक अपने कंधों पर ढोता है। मां ने भी अपनी बेटी को सीने से लगा लिया, जैसे वह कह रही हों कि “तेरी तपस्या सफल हुई।

इसी बीच, बैकग्राउंड में गीताली के पिता की आवाज गूंजती है। उनके चेहरे पर गर्व और आंखों में चमक साफ देखी जा सकती है। वह उत्साह में 'जय माता दी' का जयकारा लगाते हैं। एक पिता के लिए इससे बड़ा दिन क्या होगा जब उसकी संतान देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को टॉप करे। पिता का वह जयकारा केवल धार्मिक उद्घोष नहीं, बल्कि एक जीत का जश्न था।

ये भी पढ़ें - Oats Chilla Recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं ये खास ओट्स चीला, रहेंगे हेल्दी और फिट; नोट करें रेसिपी

सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?

आजकल सोशल मीडिया पर अक्सर दिखावे वाले वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन गीताली का वीडियो 'रॉ और रियल' है। इसमें कोई तामझाम नहीं, बस एक साधारण परिवार की असाधारण खुशी है। यह वीडियो उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखते हैं। यह वीडियो देखर लोगों ने खूब कॉमेंट किया है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 20:32 IST