अपडेटेड 20 November 2025 at 17:16 IST

आपको Cockroach Coffee सुनकर उल्टी आने लगे, लेकिन इस देश में खूब पैसे खर्च कर पी रहे लोग, जानिए कैसा लगता है स्वाद

Cockroach Coffee: ‘कॉकरोच कॉफी’ चीन की राजधानी बीजिंग के एक म्यूजियम में बिक रही है जिसने जमकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Follow :  
×

Share


Cockroach Coffee | Image: Meta AI

Cockroach Coffee: दुनियाभर में खानपान की ऐसी अजीबोगरीब वैरायटी आपको देखने के लिए मिल जाएंगी, जो आपका मूड खराब कर देंगी। चीन ने तो इस मामले में हद मचा रखी है। तरह-तरह के कीड़े मकोड़े और चमकादड़ के बाद अब चीन में ‘कॉकरोच कॉफी’ भी आ गई है जिसकी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है।

‘कॉकरोच कॉफी’ चीन की राजधानी बीजिंग के एक म्यूजियम में बिक रही है जिसने जमकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सामने आई जानकारी की माने तो, बीजिंग में एक कीट संग्रहालय (Insect Museum) है जहां की एक कॉफी शॉप में ‘क्रॉली-क्रॉली’ कॉफी धड़ल्ले से बिक रही है। 

चीन में बिक रही ‘कॉकरोच कॉफी’ 

इस अनोखी कॉफी को ‘कॉकरोच कॉफी’ के नाम से जाना जाता है। दरअसल, इसमें कॉफी के ऊपर पिसे हुए कॉकरोच का पाउडर छिड़का जाता है। और सिर्फ कॉकरोच का पाउडर ही नहीं, इस अजीबोगरीब कॉफी में सूखे पीले मीलवॉर्म्स (एक तरह के कीड़े) भी डाले जाते हैं। इसके बारे में जानकर लोगों के होश उड़ गए हैं और वो सोशल मीडिया के जरिए बड़े चौंकाने वाले रिएक्शन दे रहे हैं। 

‘कॉकरोच कॉफी’ में कैसा होता है टेस्ट?

न्यूज आउटलेट द कवर की रिपोर्ट की माने तो, जिन-जिन लोगों ने ये अनोखी ‘कॉकरोच कॉफी’ पी है, उन्होंने बताया कि इस ड्रिंक में जला हुआ और हल्का खट्टा स्वाद आता है। हैरानी वाली बात ये है कि ये ‘कॉकरोच कॉफी’ बीजिंग के म्यूजियम में सेल पर बिक रही है। इसकी एक कप की कीमत 45 युआन यानि 561.72 भारतीय रुपये है।

अब मीडिया रिपोर्ट में म्यूजियम के एक कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने जून के अंत में ये ‘कॉकरोच कॉफी’ लॉन्च की थी लेकिन सोशल मीडिया पर इसने अब ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। उसने ये भी कहा कि चूंकि ये एक कीट संग्रहालय है तो ऐसे ड्रिंक लॉन्च करना बनता है।

ये भी पढ़ेंः Orry ने पुलिस से बोला झूठ? ड्रग्स केस में समन के बीच Travis Scott का कॉन्सर्ट एंजॉय करते दिखे, वीडियो पर बवाल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 November 2025 at 17:16 IST