अपडेटेड 20 November 2025 at 16:38 IST

Orry ने पुलिस से बोला झूठ? ड्रग्स केस में समन के बीच Travis Scott का कॉन्सर्ट एंजॉय करते दिखे, वीडियो पर बवाल

Orry Attends Travis Scott's Concert: ट्रैविस स्कॉट ने 19 नवंबर को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में लाइव परफॉर्म किया था। इस कॉन्सर्ट से ओरी के भी कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Orry was spotted at Travis Scott concert amid summons in drug case
Orry was spotted at Travis Scott concert amid summons in drug case | Image: X

Orry Attends Travis Scott's Concert: ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि को मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में समन भेजा है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को आज सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर इकाई के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था। हालांकि, ओरी ने कथित तौर पर पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरी ने पूछताछ के लिए पुलिस से थोड़ा समय और मांगा है। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वो 25 नवंबर तक मुंबई में मौजूद नहीं हैं। इस बीच, उन्हें  हाल ही में मुंबई में ट्रैविस स्कॉट का कॉन्सर्ट एंजॉय करते देखा गया। 

ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में दिखे ओरी

अमेरिकी रैपर और गायक-गीतकार ट्रैविस स्कॉट ने 19 नवंबर को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में लाइव परफॉर्म किया था। इस कॉन्सर्ट से ओरी के भी कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बेज वेस्ट और डेनिम पैंट्स पहने हुए थे। वो शो से ट्रैविस स्कॉट के वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए।

ऐसे में सोशल मीडिया पर ओरी के वीडियो कंट्रोवर्सी में आ गए हैं। नेटिजंस का कहना है कि अगर वाकई ओरी ने पुलिस से समय मांगा है और दावा किया है कि वो 25 नवंबर तक मुंबई में मौजूद नहीं हैं तो उनके कॉन्सर्ट के वीडियो का सच क्या है। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने पुलिस से झूठ बोला है। तो वहीं ऐसा भी हो सकता है कि ओरी कॉन्सर्ट अटेंड करने के बाद कल रात ही विदेश चले गए हो।

Advertisement

श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का भी नाम आया सामने

आपको बता दें कि इस ड्रग्स मामले में रैपर लोका, मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही और डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के नाम भी शामिल हैं। और तो और, दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का नाम भी इस मामले में सामने आया है। 

एएनसी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं क्योंकि एक आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया था कि वह भारत और विदेशों में हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स का आयोजन और सप्लाई करता था। उसने कथित तौर पर इन पार्टियों में शामिल होने वाले कई बॉलीवुड हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के नाम भी लिए हैं। आरोपी से पूछताछ के दौरान कथित तौर पर श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का नाम भी सामने आया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बड़ी मुसीबत में फंसे Orry, दाऊद इब्राहिम से जुड़े ड्रग्स मामले में किया गया तलब

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 November 2025 at 16:38 IST