अपडेटेड 13 July 2025 at 13:47 IST
बिछड़े तो जी ना पाएंगे... मालिक से जुदा होकर डिप्रेशन में चला गया Chimpanzee, दोबारा मिला तो गले लिपटकर रोया, इमोशनल VIDEO
Chimpanzee Emotional Video: सोशल मीडिया पर चिंपांजी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।
Chimpanzee Emotional Video: किसी इंसान की तरह जानवरों में भी फीलिंग्स होती हैं। एक बार अगर कोई जानवर किसी इंसान से अटैच हो जाए तो उससे दूर जाना बर्दाश्त नहीं कर पाता। ऐसा ही कुछ इस चिंपांजी के साथ भी हुआ जिसे उसके मालिकों से दूर करके चिड़ियाघर में कैद कर दिया गया था। चिंपांजी ये जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया।
सोशल मीडिया पर इस चिंपांजी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे। इंसान और जानवरों का रिश्ता कितना खास होता है, ये आपको इस वीडियो में साफ साफ दिख जाएगा।
मालिक से लिपटकर क्यों रोने लगा चिंपांजी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चिंपांजी को अपने मालिक से अलग करके चिड़ियाघर में डाल दिया गया था। वहां वो डिप्रेशन में चला गया और अपने मालिकों की याद में तड़पने लगा। उसकी ऐसी हालत चिड़ियाघर के प्रशासन से देखी नहीं गई और उन्होंने तुरंत उसके मालिकों को बुलाया।
ये वीडियो तभी का है जब चिंपांजी से मिलने उसके मालिक चिड़ियाघर में आते हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अपने दोनों मालिकों को देखते ही चिंपांजी उनकी ओर दौड़ने लगता है। फिर वो कूदकर उनकी गोद में चढ़ जाता है और गले लगा लेता है। वो दोनों मालिकों को बारी-बारी से गले लगाता है। इस दौरान, चिंपांजी की आंखें नम होती हैं लेकिन अपने मालिकों से दोबारा मिलने की खुशी भी साफ छलक रही होती है। उसके मालिक भी चिंपांजी को किस और हग करते हुए प्यार लुटाते हैं।
चिंपांजी का वीडियो देख भावुक हुए लोग
अब ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों की आंखें नम हो गई हैं। चिंपांजी का अपने मालिकों की तरफ ऐसा लगाव देखकर नेटिजंस प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 13:47 IST