अपडेटेड 21 December 2025 at 12:22 IST
'मम्मा बनाती हैं तो मजा ही...', बच्चे ने चटकारे लेकर खाया मां के हाथ का बना खाना, तारीफ के ऐसे बांधे पुल; VIDEO हुआ वायरल
Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके क्यूट अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया।
Viral Video: सोशल मीडिया इन दिनों एक नन्हे से बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इसमें बच्चे ने अपने मां के बनाए खाने की जमकर तारीफ की। लेकिन क्यूट पल ने रीलमय दुनिया में ऐसा छाप छोड़ा कि लोगों को रुककर मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।
जी हां, वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक बच्चे (Little Boy) ने खाने का एक कौर मुंह में डालते ही मां की तारीफ में कुछ ऐसा कह डाला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
खाना खाते ही बच्चे ने की मां की तारीफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि माथे पर तिलक लगाए बच्चा बेड पर बैठा हुआ है और उसके सामने खाने की प्लेट है। प्लेट में पराठा और दही (Boy Eating Dahi Parantha) नजर आ रहा है, जिसे बच्चा बड़े ही चाव से खाता है। पहला निवाला मुंह में डालते ही उसे स्वाद आता है कि खुशी से फूले नहीं समाता। फिर वो मां की तारीफ में (Boy Compliments Mother) कहता है, 'मम्मा बनाती हैं और मजा ही आ जाता है।' इस दौरान उसके हाथ और चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं।
बच्चे के अंदाज ने जीता नेटिजंस का दिल
इंटरनेट पर सर्कुलेट किए जा रहे वीडियो में (Video Ciculating on Internet) बच्चे की तारीफ के लिए मां उसे थैंक्यू बोलती है। जवाब में बच्चा बड़े ही प्यार से वेलकम कहता है। अब उसके बोलने का धांसू अंदाज हर किसी को दीवाना बना रहा है। इस वायरल वीडियो को @advikmandal_ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है।
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी (Netizens Reacted) लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी तो तू जी रहा है भई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसको देखकर सोच रही हूं कि मेरी औलाद कब खुद से खाना सीखेगी और ऐसे ही मेरी तारीफ करेगी।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बहुत क्यूट है।' एक अन्य ने लिखा, 'मजा ही आ गया।' कई यूजर्स ने तो अलग-अलग इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 December 2025 at 12:22 IST