अपडेटेड 21 July 2025 at 23:51 IST
VIRAL: एस्केलेटर से नीचे झांक रहा था बच्चा, तभी हुआ कुछ ऐसा, VIDEO देख लोगों के खड़े हुए रोंगटे
VIRAL VIDEO: वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह शरारती एक्सेलेटर से नीचे झांकने की कोशिश करते हुए मुसीबत में फंस जाता है। इसके बाद मॉल में वहां भारी भीड़ जमा हो जाती है।
Viral Video: बच्चे कहीं भी हो वो शरारतों से बाज नहीं आते। कई बार उनकी यही शरारतें बड़ी मुसीबत भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक बच्चे के साथ, जब वो शॉपिंग मॉल में एस्केलेटर से नीचे झांकने की कोशिश कर रहा था। तभी उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर किसी की रूंह कांप जाती है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह एक बच्चा एस्केलेटर की रेलिंग से झांकने की कोशिश कर होता था। इसी दौरान वो अपना सिर एस्केलेटर और बगल में बनी दीवार के बीच में फंसा लेता है।
इमरजेंसी बटन दबाकर रुकवाया एस्केलेटर
मामला चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चे का सिर बुरी तरह से एस्केलेटर और दीवार के बीच फंसा नजर आ रहा है। जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने ये देखा, उन्होंने फौरन इमरजेंसी बटन दबाया और एस्केलेटर रुकवाया। वीडियो में एस्केलेटर रुकने के बाद भी बच्चे को अपना सिर निकालने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिया।
बच्चे के साथ हुआ ये हादसा देख मॉल में भारी भीड़ वहां जमा हो गई। कई लोगों ने बच्चे की मदद कर किसी तरह उसका सिर वहां से निकालवाया। गनीमत की बात ये रही कि इस दौरान उसे गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन ये घटना वाकई खतरनाक थी।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @livingchina ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, "उम्मीद है बच्चा आगे भविष्य में और समझदारी से काम लेगा।"
वायरल वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये यहां तक पहुंचा कैसे?" दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह लगी कि लोग मदद करने के लिए एक-दूसरे का साथ देते हैं। एकता में ही शक्ति है। सौभाग्य से, अंत अच्छा ही होता है। सभी को शाबाशी।" एक और यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "हर कोने में अपना सिर मत डालो... इसका यही असली मतलब है... वरना आप फंस जाओगे।"
यह भी पढ़ें: 'जानू मेरी जान...' गाने पर पार्क में अंकल जी करने लगे डांस, आंटी बनाती दिखी VIDEO, प्यारा मोमेंट हो गया VIRAL
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 23:51 IST