अपडेटेड 23 November 2025 at 13:05 IST
स्पोर्ट्स बाइक लेकर सड़क पर उतरी दुल्हन, हाईवे पर ऐसे फुल स्पीड में भरी रेस... VIDEO देख लोगों की फटी रह गईं आंखें
सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल है जो लाल जोड़े में फर्राटेदार बाइक चलाती नजर आ रही है। वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। शादी के लाल जोड़े में दुल्हन अपना लुक फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती। आमतौर पर दुल्हन तैयार होने के बाद शादी के जोड़े में घर से बाहर नहीं निकलती हैं। जूलरी-मेकअप और उसके साथ हैवी लहंगे को संभाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
लेकिन इन दिनों एक ऐसी दुल्हन का वीडियो (Dulhan Ka Video) इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जो सड़क पर फार्राटेदार बाइक चला रही है।
वीडियो में लाल जोड़े में सजी एक दुल्हन स्पोर्ट्स बाइक पर फर्राटे भरते हुए सड़क पर दौड़ती दिख रही है। यह नजारा जहां एक तरफ लोगों को हैरान कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के साहस और बिंदास अंदाज की सराहना हो रही है।
दुल्हन ने फुल कॉन्फिडेंस में दौड़ाई बाइक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मांग में टीका, नाक में नथ, गले में हार और बालों में गजरा लगाए दुल्हन सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक चला रही है। यही नहीं, इस दौरान दुल्हन के चेहरे पर फुल कॉन्फिडेंस है। वो लहंगे में बिना किसी परेशानी के बाइक संभालती दिख रही है। दुल्हन के इस अंदाज ने रोड से गुजरने वाले हर एक शख्स को हैरत में डाल दिया।
नजारा देख हैरत में पड़े लोग
असल में ये सीन किसी फिल्मी नजारे से कम नहीं लगा। मालूम हो कि अक्सर ऐसे सीन फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं, ऐसे में जब ऐसा कुछ रियल लाइफ में दिख जाए तो सरप्राइज होना लाजमी है। यही वजह रही कि लोग दुल्हन को मुड़-मुड़कर देखने लगे। कुछ लोग तो अपना निकालकर वीडियो ही रिकॉर्ड करने लगे। आप भी ये वीडियो देख लीजिए…
वीडियो देख नेटिजंस ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को महज 5 दिन पहले @itztuba44 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं, कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'मंडप से उठकर भाग रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी लग रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'फायर है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह।' वहीं तमाम यूजर्स ने दिल, फायर और स्माइली वाले इमोटिकॉन के साथ रिएक्ट किया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 13:05 IST