अपडेटेड 2 September 2025 at 10:11 IST

बिहार के मुंगेर में गंगा घाट पर पूजा विसर्जन के दौरान हादसा, दो भाई डूबे; एक लापता

मुंगेर में पूजा विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा। गंगा नदी में दो भाई डूब गए, दुसरा बच्चा 12 वर्षीय विकास कुमार लापता है, गोताखोरों और SDRF की टीम द्वारा की जांच की जा रही है।

Follow :  
×

Share


मुंगेर में दो भाई डुबे | Image: ANI

बिहार के मुंगेर जिले के सफियासराय में विसर्जन करने के समय हुआ बड़ा हादसा हुआ। गंगा नदी में नहाते-नहाते दो भाई डूब गए। गांव वाले की मदद से एक बच्चा बच गया, जबकि दूसरा बच्चा 12 वर्षीय विकास कुमार अभी भी लापता है। इसकी तलाश गोताखोरों और SDRF की टीम द्वारा की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और परिजन जल्दी पहुंचे। गंगा घाट पर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वाले और गांव वाले का कहना है कि पूजा खत्म होने के बाद दोनों भाई नहाते हुए गंगा नदी में कुछ आगे तक चले गए थे और उसी समय वो गहरी दलदल में फंस गए। प्रशासन की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।

कर्मा धर्मा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही सफियासराय थाना के एएसआइ रामरुप सहनी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरु कर दी । घटना के बाद गंगा नदी पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीर उमर पड़ी। गांव वालों का कहना है कि विसर्जन के दौरान ये घटना घटी। लापता बच्चे की पहचान सुदीन यादव के पुत्र विकास कुमार के रुप में किया गया है । 

नदी में तीसरे भाई की तलाश जारी है 

प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है। मौके पर एसडीएम, एसपी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच, उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और आसपास के लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं।

यह हादसा इस बात का संकेत है कि नदी में पूजा विसर्जन के दौरान सतर्कता और सावधानी बहुत जरूरी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी में बहाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा उपाय के नदी में न उतरें। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है और हर कोई इस हादसे को लेकर गहरी चिंता में डूबा  हुआ है।

इसे भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 09:25 IST