अपडेटेड 1 September 2025 at 14:55 IST
VIRAL VIDEO: इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत
इंदौर से जोधपुर जा रही बस में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ड्राइवर सतीश कुमार (36) की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
MP Bus Driver Death Viral Video- इंदौर से जोधपुर जा रही चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना CCTV कैमरा में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, इंदौर से जोधपुर जा रही बस में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ड्राइवर सतीश कुमार (36) की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी। थोड़ी ही देर में वो गिर पड़ा। सतीश कुमार को देसूरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। सतीश कुमार जोधपुर के भोजासर गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना तुरंत सतीश के परिजन को दी गई और पुलिस अस्पताल पहुंच शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ड्राइवर को हो गया था मौत का एहसास
घटना से मात्र 10 KM पहले सतीश कुमार (ड्राइवर) को तबीयत खराब होने का अहसास हुआ था। इसलिए उसने बस कंडक्टर को स्टेयरिंग संभलाने के लिए दे दिया था। खुद पास में बैठ गया था, लेकिन अंदर से उसे बेचैनी महसूस हो रही थी। 10 मिनट बाद वो बैठे-बैठे वहीं गिर गया, हादसा गुरुवार सुबह करीब 6 बजे केलवा-राजनगर के पास हुआ। जब बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी। इससे पहले भी देश भर कई लोगों की चलते-फिरते हार्ट अटैक आने और गिर जाने से मौत होने की कई खबरें आई हैं। उनमें से कुछ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता रहा है।
इसे भी पढे़ं- BPSC Jobs 2025: बिहार पब्लिक लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, जाने अप्लाई करने से लेकर जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 14:55 IST