अपडेटेड 26 December 2025 at 17:27 IST

Arbaaz Khan Viral Dance Video: जब अरबाज खान ने लगाए जोरदार ठुमके, पत्नी शूरा खान ने किया शेयर; तो फैंस को याद आई मलाइका

अरबाज खान और शूरा खान का यह वायरल डांस वीडियो न सिर्फ उनकी वेडिंग एनिवर्सरी को खास बना रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को हंसी और एंटरटेनमेंट भी दे रहा है। फैंस इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं।

Follow :  
×

Share


अरबाज खान डांस वायरल | Image: Social Media

Arbaaz Khan Viral Dance Video Shared By Sshura Khan: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म या इंटरव्यू नहीं, बल्कि उनका फनी और वायरल डांस वीडियो है। बता दें कि यह वीडियो खुद उनकी पत्नी शूरा खान ने उनकी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर शेयर किया है।

वेडिंग एनिवर्सरी पर शूरा का खास पोस्ट

अरबाज और शूरा खान की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए शूरा ने इंस्टाग्राम पर अरबाज के कई डांस वीडियो शेयर किए। इन वीडियोज में अरबाज अलग-अलग गानों पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान जिस वीडियो ने खींचा, वह है फिल्म शहजादा के गाने ‘तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी’ पर किया गया उनका डांस।

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में अरबाज खान पूरे मस्ती और फन मूड में डांस करते दिख रहे हैं। उनके डांस स्टेप्स भले ही परफेक्ट न हों, लेकिन उनका अंदाज इतना क्यूट और मजेदार है कि फैंस खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे। शूरा द्वारा शेयर किए गए बाकी वीडियोज में अरबाज‘आज की रात’ और ‘आई नहीं’ जैसे गानों पर भी झूमते नजर आते हैं।

फैंस ने लिया मलाइका अरोड़ा का नाम

‘तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी’ गाने वाले वीडियो को देखकर फैंस को अरबाज की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा की याद आ गई। इसके बाद कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई।

कुछ फैंस के कमेंट्स इस तरह हैं कि 
“अरबाज रॉक, मलाइका शॉक्ड।”
“वाकई में पहली वाली छोड़ दी मलाइका।”
“बिल्कुल सही कहा अरबाज सर, आपने अच्छा किया।”
“इतना सच भी नहीं बोलना था।”

इन कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर माहौल और भी ज्यादा मजेदार बना दिया।

शूरा खान का दिल छू लेने वाला कैप्शन

शूरा खान ने इन वीडियोज के साथ एक बेहद प्यारा और इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा-
“जब मैं कहती हूं कि कभी बोरियत नहीं होती, तो मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहती। दो साल, अनगिनत वीडियो, कभी खत्म न होने वाली हंसी। तुम्हारे साथ जिंदगी मेरी सबसे पसंदीदा उथल-पुथल है। मेरी लाइफ पार्टनर और मेरे जीवन के प्यार को सालगिरह मुबारक हो।”

अरबाज का रोमांटिक जवाब

शूरा के इस पोस्ट पर अरबाज खान ने भी प्यार भरा कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि “मैं अब मान गया हूं शूरा खान कि तुम मुझसे प्यार करती हो। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।”

क्यों खास है ये वीडियो?

यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें अरबाज खान का रियल, फन और मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है। फैंस को स्टार्स की ऐसी सच्ची और नॉर्मल झलक बहुत पसंद आती है।
 

यह जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा 'धुरंधर' का बुखार, किया अक्षय खन्ना का वायरल डांस; यहां देखें VIRAL VIDEO

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 17:27 IST