अपडेटेड 29 May 2025 at 11:04 IST
जब चलती ट्रेन में दादा जी ने पत्नी को लगाई नेल पॉलिश, खूबसूरत मोमेंट पर दिल हारे नेटिजंस; 72 घंटे में मिले इतने करोड़ व्यूज- VIDEO
ट्रेन में बैठे एक बुजुर्ग कपल का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दादा जी ने अपनी पत्नी के लिए कुछ खास किया। इस वीडियो को महज 72 घंटे में करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं।
Viral Video: बढ़ती उम्र के साथ प्यार कम हो जाता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों एक बुजुर्ग कपल का खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यकीनन प्यार पर आपका विश्वास और मजबूत हो जाएगा। इस क्लिप को देखने के बाद प्यार के प्रति आपका नजरिया भी बदल जाएगा।
प्यार का रंग बीतते वक्त के साथ और गहरा होता चला जाता है। ये बात इन दिनों इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो ने बिन कुछ कहे ही साबित कर दी है। इस क्लिप में एक बुजुर्ग कपल एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते और आपस के खास पलों को जीता दिखाई दे रहा है।
दादा जी ने पत्नी को लगाई नेल पॉलिश
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग जोड़े का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें ट्रेन में बैठा बुजुर्ग पति अपनी पत्नी के नाखूनों पर बड़े प्यार से नेल पॉलिश लगाता नजर आ रहा है। समय के साथ दादा जी की आंखें जरूर धुंधला गई हैं, लेकिन पत्नी के लिए प्यार वही जवानी वाला झलक रहा है। कई बार दादा जी नेल पॉलिश लगाने में गलती कर बैठते हैं। वहीं दादी जी मुस्कुराते हुए उन्हें सलीके से नेल पॉलिश लगाना सीखा रही हैं। दादा जी भी पत्नी की बात ध्यान से सुनते हैं और फिर बड़े ही प्यार से उनके नाखूनों पर नेश पॉलिश लगाते हैं। इस प्योर लव को वहीं बैठे एक शख्स ने देखा और वो इसे अपने कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाया। बुजुर्ग कपल के इस खास पल ने हर किसी का दिन बना दिया।
बुजुर्ग कपल की वीडियो में छिपा खास मैसेज?
आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ये बुजुर्ग कपल एक-दूजे का ख्याल रखने में बिजी नजर आ रहा है। बुजुर्ग महिला ऐसे मुस्कुरा रही है जैसे उनके पति ने पहली दफा उनका हाथ थामा हो या फिर उनकी केयर की हो। नेटिजंस का कहना है कि बुजुर्ग दंपति का ये प्यारा सा वीडियो आजकल के युवाओं और उनकी लव लाइफ के लिए एक पॉजिटीव मैसेज से कम नहीं है। जिस तरह से बुजुर्ग अंकल पत्नी के नाखूनों पर ठीक से नेल पॉलिश नहीं लगा पा रहे, लेकिन पत्नी उन्हें उसी काम को ठीक से करवाने में मदद कर रही है। ये सिखाता है कि कैसे एक शख्स को अपने पार्टनर के साथ हर परिस्थिति में डटकर खड़े रहना है। जिंदगी के हर पड़ाव में मुस्कुराकर उसका साथ निभाना है। इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं लुटाया प्यार
बुजुर्ग कपल के इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 15.8M व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 1M लोगों ने इस प्यारी सी वीडियो को लाइक किया है।
कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'प्रेम की कोई आयु व सीमा नहीं होती।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत खूबसूरत पल है।' एक और यूजर ने लिखा, 'इस दौर में...इतना क्यूट कपल।' एक ने लिखा, 'प्यार कभी खत्म नहीं होता।' एक और यूजर ने लिखा, 'इंटरनेट पर देखी गई अबतक की सबसे प्यारी वीडियो।' एक ने लिखा, 'आज सभी को वफादारी के बारे में इस कपल से सीखना चाहिए।' एक यूजर ने लिखा, 'लोगों को इन्हें देखकर सीख लेनी चाहिए।' एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह से अपने प्रिय के साथ समय बिताना बेहद खूबसूरत है।' एक यूजर ने लिखा, 'अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुछ भी।' वहीं कमेंट सेक्शन में तमाम यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ वीडियो पर प्यार लुटाया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी में चल रहा था फोटोशूट, दुल्हन को छोड़ कहां टिकीं दूल्हे की निगाहें? वायरल वीडियो देख लोटपोट हुए लोग
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 11:02 IST