अपडेटेड 18 November 2025 at 18:44 IST
VIRAL VIDEO: इंसानियत शर्मसार, स्कूटी सवार गिरा तो सिर कुचलता हुआ चला गया ट्रक; लोग देखते रहे नहीं बचाया, तड़प-तड़प कर चली गई जान
Andhra Pradesh Road Accident Video: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा। इस वीडियो में एक स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आकर दम तोड़ देता है।
Andhra Pradesh Road Accident Video: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा। इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कैसे इसमें इंसानियत शर्मसार होती दिख रही है। इस वीडियो में एक स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आकर दम तोड़ देता है।
ये पूरा दर्दनाक हादसा सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक आदमी स्कूटी फिसलने के बाद ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
ट्रक के नीचे आकर स्कूटी सवार की मौत
वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे वो आदमी स्कूटी से आ रहा होता है। सड़क पर ढीली मिट्टी होने के कारण उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और इतने में उसकी स्कूटी फिसल जाती है। वो आदमी गिरकर पीछे से आ रहे एक ट्रक के नीचे आ जाता है। ट्रक उस स्कूटी सवार को बुरी तरह से कुचलकर आगे चला जाता है।
इस पूरे वीडियो में जिस बात ने सबसे ज्यादा चौंकाया, वो था आसपास के लोगों का रिएक्शन। बगल में खड़ा कोई इंसान तड़प-तड़पकर मर रहा है और उसके आसपास से लोग ऐसे गुजर रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही ना हो। जहां वो आदमी ट्रक के नीचे आकर पड़ा था, उसके ठीक आगे ही एक आदमी बाइक पर था लेकिन मजाल है कि वो रुका हो। उसने पीछे पीड़ित को तड़पते हुए देखा और बाइक लेकर आगे चला गया।
दर्द में तड़पता रहा, कोई आगे नहीं आया
वो आदमी चीखता है, चिल्लाता है और मदद की गुहार लगाता है लेकिन इस घोर कलियुग में कोई भी इंसान उसकी जान बचाने के लिए आगे नहीं आया। किसी को भी उसपर रहम नहीं आया। पास से लोग वाहन लेकर गुजरते रहे और उसे सड़क पर मरता देखते रहे लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा, किसी ने आगे आकर उसकी मदद नहीं की।
सोशल मीडिया पर जबसे ये वीडियो वायरल हुआ है, नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा है। किसी ने लिखा कि इंसानियत पूरी तरह मर गई, तो कोई कमेंट करता है कि अगर उसे समय पर अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 18:44 IST