अपडेटेड 7 June 2025 at 10:36 IST
Viral Video: बुजुर्ग ने जवान लड़की से रचाई शादी तो लड़के का फटा कलेजा, रोते हुए बोला- पहले पोते के बारे में सोच लेते...
क्या आपने कभी ऐसा वीडियो देखा है जिसमें शादी हो किसी और की और दर्द झलक रहा हो किसी और के चेहरे पर? इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो तो खूब देखे होंगे। ये क्लिप्स धड़ल्ले से वायरल भी हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा वीडियो देखा है जिसमें शादी हो किसी और की और दर्द झलक रहा हो किसी और के चेहरे पर? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक बूढ़े दूल्हे की शादी पर एक युवा लड़का दहाड़े मार-मारकर जबरदस्त और मजेदार रिएक्शन दे रहा है।
आमतौर पर दादा-दादी की अपने पोते-पोतियों की शादी देखने की ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन जो ताजा वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ और ही देखने को मिल रहा है। यहां दादा जी ने उम्र के इस पड़ाव में नई शुरुआत कर डाली।
उम्रदराज शख्स ने रचाई शादी
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक उम्रदराज शख्स ने एक जवान लड़की के साथ शादी रचा डाली। दूल्हा बने दादा जी और दुल्हनिया नए नवेले जोड़े के रूप में साथ खड़े हैं। दोनों शादी की स्टेज पर तस्वीरें और वीडियो शूट करवा रहे हैं। दोनों के चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर एक लड़का सिसक-सिसक कर दर्द बयां करता दिख रहा है।
बुजुर्ग युवक की शादी से टूटा युवा
वीडियो के शुरुआती हिस्से में शादी का सीरियस माहौल है। लेकिन, अगले ही पल सीन कुछ और होता है। यहां एक हरे-भरे मैदान में जवान लड़का फूट-फूट कर रोता दिख रहा है। वो सिसक सिसकर कहता है कि 'अरे दादा! पहले पोतों की तो सोच लेते! तीन-तीन पोते कुंवारे घूम रहे हैं और खुद बारात ले आए? शर्म नहीं आई? एक बार भी नहीं सोचा कि हम क्या करेंगे? शादी कराओ मेरी, वरना घर छोड़ दूंगा। डूब जाऊंगा!'
मजेदार क्लिप जमकर हो रहा वायरल
असल में ये वीडियो मजाकिया और वायरल होने के लिहाज से एडिट किया गया है। ये क्लिप देखकर साफ समझ आ रहा है। बुजुर्ग दूल्हे की शादी और लड़के के 'खतरनाक' रिएक्शन को मिलाकर एक जबरदस्त फनी वीडियो तैयार किया गया है। यूजर का ये फॉर्मूला काफी हद तक हिट भी हो गया। इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 15.4M व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, 'भाई यह जोड़ी सलामत रहे दादाजी की।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुबारक हो बा।' एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे मारो, मुझे मारो।' एक ने लिखा, 'पेंशन लेने की उम्र में टेंशन दे रहा है चाचा!' तीसरे ने लिखा, 'लड़की ने सोचा होगा कि एक दो दिन कम ऊपर से इनकम।'
बता दें कि इस वीडियो ने लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया है। बुजुर्ग की शादी और लड़के की दर्दभरी फरियाद का कॉम्बिनेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: जब मियां-बीवी के बीच आ खड़े हुए अलख पांडेय, खान सर ने हाथ पकड़कर किया कुछ ऐसा; कैमरे में मजेदार पल हुआ कैद
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 10:36 IST