अपडेटेड 1 June 2025 at 13:47 IST

Delhi Metro के बाद अब लंदन की मेट्रो में दिखा देसी ठेठपन, दाल-चावल का लुत्फ उठाती दिखी महिला, वायरल वीडियो पर कुछ ने किया ट्रोल तो कुछ ने की तारीफ

राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो के बाद अब लंदन की मेट्रो से एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला इत्मीनान से बैठकर देसी खाने का लुत्फ उठाती दिखी।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: x

Viral Video: कभी डांस, कभी लड़ाई झगड़ा तो कभी कुछ और... सोशल मीडिया के गलियारों में आए दिन वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इन दिनों ब्रिटेन की ट्यूब ट्रेन यानि वहां की मेट्रो में सफर कर रही एक लड़की वायरल हो रही है। विदेशी मेट्रो में लड़की ने कुछ ऐसा किया कि हर किसी का ध्यान खींच लिया।

अब तक दिल्ली मेट्रो से ही अजीबो गरीब वीडियोज सामने आती रही है। लेकिन अब राजधानी की लाइफलाइन को पीछे छोड़ते हुए लंदन मेट्रो से एक क्लिप सामने आई है। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्यूब ट्रेन में बड़े ही इत्मीनान से बैठकर देसी खाने का लुत्फ उठा रही है। गौर फरमाने वाली बात ये है कि मेट्रो खाली नहीं बल्कि लोगों से भरी है। लड़की को ऐसा करते देख लोग उसे घूर-घूर कर देख रहे हैं।

दाल-चाव का लुत्फ उठाती दिखी महिला

वहीं मेट्रो में सफर कर रही लड़की बिना किसी की परवाह किए बड़े आराम से दाल-चावल खा रही है और फोन पर बात कर रही है। लड़की को देख ऐसा लग रहा है मानो वो कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं बल्कि उसके घर का डाइनिंग टेबल हो। उसका ऐसा करना कुछ लोगों को कतई रास नहीं आ रहा। इसके बावजूद लोग चुपचाप बैठे हैं और उस पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं।

इंटरनेट पर लोग दो हिस्सों में बंटे लोग

क्लिप में देख सकते हैं कि कोच में सफर कर रहे अधिकतर यात्रियों की नजर उस लड़की पर है। कोई उसे देख ठिठिया रहा है तो कोई चौंक रहा है। इससे इतर लड़की अपने हाथों से दाल-चावल का लुत्फ उठाने में मशरूफ दिख रही है। अब इस वीडियो पर लोग बढ़ चढ़कर अपनी राय रख रह हैं। इंटरनेट पर लोग दो हिस्सों में बंट चुके हैं। एक तबके का मानना है कि सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में खाना सरासर गलत है। वहीं दूसरा तबका महिला के देसी ठेठपन पर फिदा है।

वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसके कैप्शन कैप्शन में लिखा है- 'RIP लंदन।' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 162.8K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या वो ट्रेन में अपनी उंगलियों से मैक और चीज खा रही है? घिनौना।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लंदन बना नया भारत।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आप किसी के देश में मेहमान हैं, तो आभारी रहें और अनुकूलन करें।' एक और यूजर ने लिखा, 'लोगों को सार्वजनिक परिवहन में खाने की जरूरत क्यों पड़ती है?' बता दें कि इसी तरह के रिएक्शंस से पूरा कमेंट सेक्शन भर गया है। खैर इस पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले परिवार के साथ दुल्हन को सरप्राइज देने पहुंचा दूल्हा, 'साजन जी घर आए' गाने पर ससुराल वालों ने किया ऐसा डांस; VIDEO हो गया VIRAL

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 13:47 IST