अपडेटेड 21 July 2024 at 12:33 IST
Instagram पर रील बनाने वाले लड़की इस काम के लिए गई थी खेत, कोबरा के कांटने से मौत
राजस्थान के टोंक जिले की लड़की दीपा साहू की सांप के डंसने से मौत हो गई। इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाली लड़की अब इस दुनिया में
Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले की लड़की दीपा साहू की सांप के डंसने से मौत हो गई। इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाली लड़की अब इस दुनिया में नहीं रही।
दरअसल, दीपा साहू शनिवार की सुबह गायों के लिए चारा काटने गई थी, तभी उसे घास में छिपे एक कोबरा ने डंस लिया। इसके बाद दर्द से कराहती दीपा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। उसकी चीख सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो हुए और सांप को देखते ही मारा डाला।
यह भी पढ़ें: बारिश या उमस भरी गर्मी? देश में कहां-कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें अगले कुछ दिनों का हाल
सांप के डंसने से गई दीपा की जान
वहीं कोबरा के काटने के बाद दीपा साहू के परिजन आनन-फानन में उसे कोटा के अस्पताल लेकर दौड़े। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दीपा के शरीर में कोबरा का जहर फैल चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि अगर दीपा को सांप काटने के बाद सीएचसी या देवली के ट्रोमा अस्पताल ले जाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। फिलहाल दीपा की मौत से उसके फॉलोअर्स में शोक की लहर है। सभी अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
दीपा के शव का हुआ पोस्टमार्टम
दीपा साहू के शव का कोटा में ही पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घाड़ लाया जाएगा। बता दें कि दीपा साहू घाड़ कस्बे की रहने वाली है, जिसने हाल ही में 14 जुलाई को एक रील बनाई थी। दीपा ने श्रावण माह पर भगवान शंकर की अंतिम रील बनाई थी।
यह भी पढ़ें: राघव जुयाल-धैर्य कारवा की 'ग्यारह ग्यारह' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जी5 पर होगी स्ट्रीम
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 12:33 IST