अपडेटेड 21 July 2024 at 09:06 IST

बारिश या उमस भरी गर्मी? देश में कहां-कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें अगले कुछ दिनों का हाल

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह बारिश हुई, हलांकि मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi NCR Weather
दिल्ली-एनसीआर मौसम | Image: ANI

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से भले ही रुक-रुककर बारिश हो रही हो, लेकिन लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। शनिवार को भी लोगों को चिपचिपाती गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, आज यानि की रविवार की सुबह नोएडा और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की बौछार हुई।

रविवार की सुबह हल्की बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते सड़कों पर निकलने वालों को दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि अब दिल्ली-एनसीआर के लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में 21 से 23 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी रविवार 21 जुलाई को शहर में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि दोपहर होने तक उमस भरी गर्मी और धूप खिले रहने के भी आसार हैं। वहीं 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 37 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राजधानी में 22 जुलाई से लेकर अगले तीन दिन तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

Advertisement

कैसा रहेगा देश के अन्य राज्यों का हाल?

मालूम हो कि देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की बारिश हो रही है। ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होते रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं गुजरात से लेकर ओडिशा तक मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाका रविवार तक भारी बारिश की चपेट में रहेगा। केरल और तमिलनाडु में बारिश का असर कम दिखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने गुजरात,महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत कई इलाकों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: विकास दिव्यकीर्ति ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया राहुल गांधी और CM योगी कब बनेंगे प्रधानमंत्री
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 09:06 IST