अपडेटेड 26 November 2024 at 13:56 IST

शादी स्टेज पर दूल्‍हा-दुल्‍हन के सामने शख्स ने किया छपरी डांस, VIDEO देख कहेंगे-ओ भाई मारो मुझे मारो

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का डांस वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।

Follow :  
×

Share


वायरल वीडियो | Image: x

Viral Video: भारत में नवंबर से फरवरी तक खूब शहनाइयां बजती हैं। सर्दी के दस्तक देते ही शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू हो जाता है। वहीं दोस्तों की शादी में दोस्त धूम न मचाए ऐसा तो शायद ही मुमकिन हो। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्त की शादी में ऐसा डांस किया कि दुल्हन की भी हंसी छूट गई।

वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं। तभी दूल्हे का दोस्त अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए स्टेज पर आता है। इसके बाद शख्स जैसे ही अपना डांस शुरू करता है, हर कोई बस देखते ही रह जाता है।

दोस्त की शादी में शख्स ने अनोखे स्टाइल में किया डांस

दरअसल, हुआ यूं कि हाल ही में एक वीडियो खूब तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। इसमें एक शख्स अपने दोस्त की शादी को स्पेशल बनाने के लिए एक डांस परफॉर्मेंस देता है। इस दौरान वो फिल्म 'हम तु्म्हारे हैं सनम' के गाने 'तारो का चमकता गहना हो' पर एक से एक स्टेप करता है। शख्स डांस करते हुए कभी दूल्हे के पास तो कभी दुल्हन के पास जाता है। इस दौरान उसके स्टेप इस कदर फनी होते हैं कि दूल्हा तो मंद-मंद मुस्कुराता है ही, साथ ही दुल्हन की भी हंसी छूट जाती है। इस वीडियो को देखने वाले लोग भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं।

वीडियो को मिल चुके हैं 10 लाख लाइक्स

बता दें कि इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख लाइक मिल चुके हैं जबकि सैंकड़ों बार देखा जा चुका है।

खैर, यह पहली बार नहीं है जब ऐसे वीडियो शादी से वायरल हो रहे हो। इससे पहले भी ऐसे ही तमाम क्लिप्स सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुके हैं। खैर इस पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: 'हम ही जीतेंगे...', मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही रवि किशन ने किया बड़ा दावा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 November 2024 at 13:56 IST