अपडेटेड 26 November 2024 at 08:44 IST

'हम ही जीतेंगे...', मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही रवि किशन ने किया बड़ा दावा

Ravi Kishan on Milkipur By-Election: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम ही जीतेंगे।

Follow : Google News Icon  
'हम ही जीतेंगे...', मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही रवि किशन ने किया बड़ा दावा
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव | Image: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव

Ravi Kishan on Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, जिस याचिका के कारण मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हो सका, उसे वापस ले लिया गया है। अब इस सीट पर जल्द ही उपचुनाव का ऐलान हो सकता है। इस बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस सीट पर भाजपा ही जीतेगी।

दरअसल, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं यह बात रिकॉर्ड पर कह रहा हूं कि हम मिल्कीपुर जीतेंगे।

उपचुनाव का रास्त साफ होने पर क्या बोले अवधेष प्रसाद?

इससे पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव का रास्ता साफ होने पर कहा कि 'ये रिट बीजेपी के उम्मीदवार जो हमसे हारे थे, उनके द्वारा थी। 4 जून को अखिलेश यादव की कृपा से मैं सासंद बना। वहीं 12 जून को मैंने विधायक पद से यूपी विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने मेरे इस्तीफे को स्वीकार करते हुए मिल्कीपुर की सीट को रिक्त घोषित कर दिया था। अब इस पर कोर्ट की ओऱ से फैसला लिया गया है और रिट वापस लेने के लिए आदेश दिया गया है।'

उन्होंने आगे कहा कि 'अब यहां का चुनाव तो चुनाव आयोग और सरकार के ऊपर है। उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले में बिना देरी किए चुनाव की घोषणा करेगा। हमारी मिल्कीपुर सीट पर न्यायालय में रिट विचाराधीन थी, इसको आधार बनाकर चुनाव आयोग ने बीते उपचुनाव में यहां चुनाव नहीं कराया था।'

Advertisement

'योगी बाबा चार-चार बार मिल्कीपुर गए…'

इसके अलावा अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि योगी बाबा चार-चार बार मिल्कीपुर में गए हैं, चुनाव साधने वहां गए हैं, लेकिन इसका असर नहीं है। दो दर्जन से ज्यादा मंत्री लगे हुए हैं, लेकिन इसका असर नहीं है। मतदाताओं ने तय कर लिया है कि  अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को जिताना है। हमारा बेटा और अखिलेश यादव का उम्मीदवार वहां से जीतेगा, इतिहास बनेगा।

चुनाव आयोग कभी भी करा सकता है चुनाव

अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जो हमने विड्रोल की एप्लीकेशन लगाई थी जैसा कि इलेक्शन कमिशन इलेक्शन कराने से मना कर दिया था क्योंकि हमारी पिटीशन पेंडिंग थी, आखिरी तारीख पर जब हमने विड्रोल की एप्लीकेशन लगाई थी अवधेश प्रसाद के वकील द्वारा इसका विरोध दर्ज किया गया था कि यह कहते हुए की सारी पार्टी जो भी इसमें उम्मीदवार हैं उन सबको नोटिस किया जाना चाहिए, अपना ऑब्जेक्शन रिकॉर्ड किया जाना चाहिए इस आधार पर हमने सबको नोटिस कराया था। एप्लीकेशन अखबार में पब्लिकेशन कराई थी। उन सबके बाद आज पिटीशन लगी हुई थी। आज हमने फिर से मेंशन किया और कोर्ट से रिक्वेस्ट किया कि सारा कंप्लाइंस हो चुका है। इस ड्यूरेशन में किसी का विरोध दर्ज नहीं हुआ है इसलिए हमें विड्रोल की परमिशन दे दी जाए। हमारी अपील को सुनते हुए कोर्ट ने विड्रोल की परमिशन दे दी है। अब इसके बाद मिल्कीपुर में कभी भी इलेक्शन कमीशन चुनाव कर सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: 7 मुकदमे, 25 गिरफ्तारी, 4 मौतों पर सियासत जारी; आज संभल जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 November 2024 at 08:44 IST