अपडेटेड 29 November 2025 at 15:20 IST

दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट, प्रदूषण के चलते करानी पड़ी 5 साल के बच्चे की सर्जरी, 2 साल पहले ही शिफ्ट हुआ था परिवार; मां ने बयां किया दर्द

प्रदूषण के चलते एक पांच साल के बच्चे को सांस लेने में तकलीफ और एलर्जी होने लगी, जिसके बाद उसकी सर्जरी कराने की नौबत आ गई।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषित हवा अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है। जहरीली हवा से एक बच्चे की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी सर्जरी तक करवानी पड़ी।

जी हां, नोएडा में रहने वाली एक महिला ने बताया कि कैसे प्रदूषण की वजह से उनका 5 साल का बेटे अस्पताल में भर्ती है। हालात ऐसे हो गए कि उन्हें बेटे की सर्जरी कराने तक की नौबत आ गई।

पॉल्यूशन से बच्चे की करनी पड़ी सर्जरी

इंस्टाग्राम पर महिला ने एक वीडियो शेयर कर अपने बेटे की हालत दिखाई। साथ ही नोट में अपनी तकलीफ जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली NCR के प्रदूषण ने सिर्फ उस हवा पर असर नहीं डाला जिसे हम सांस लेते हैं। इसने मेरे छोटे बच्चे को सर्जरी के लिए मजबूर कर दिया।

सांस लेने में होने लगी दिक्कत

साक्षी पाहवा नाम की महिला ने लिखा, 'दो साल पहले परिवार के साथ हम यहां (दिल्ली-एनसीआर) शिफ्ट हुए। तभी से बच्चे को लगातार सर्दी-खांसी, एलर्जी और सांस लेने में दिक्कतें शुरू हो गईं। कई दवाइयां दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। प्रदूषण बढ़ता चला गया और बच्चे की परेशानी भी।'

'बच्चे को रोते देख टूटा दिल'

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'माता-पिता होने के नाते उसे अस्पताल में रोते हुए देख हमारा दिल टूट गया, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम टैक्स देते हैं और बदले में हमारे बच्चों को यही मिलता है। अब प्रदूषण को लेकर आवाज उठाने का समय आ गया है।'

कमेंट सेक्शन में फूटा लोगों का गुस्सा

इस पोस्ट को महज 4 दिन पहले शेयर किया गया था जिसने देखते ही देखते हर किसी का ध्यान खींच लिया। कमेंट सेक्शन में लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये सब देखकर दिल टूट गया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'मेरी बेटी महज ढाई साल की है और हम गुड़गांव से मेरे पति के होमटाउन कोच्चि जा रहे हैं। अब हमें यहां कोई पैसा नहीं रोक सकता।' एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत डरावना है, लोगों की जान खतरे में है।’

यह भी पढ़ें: 'शीशी भरी गुलाब की, पत्थर से तोड़ दूं…', गाने पर दादी ने बांधा समां

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 13:50 IST