Advertisement
पब्लिश्ड Dec 28, 2025 at 4:20 PM IST
'मेरे 50,000 रुपये दे दो प्लीज', गाजियाबाद में BJP नेता की जेब से गिरा नोटों का बंडल; मंच से की ये अपील, देखिए VIDEO
गाजियाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का आज पहली बार स्वागत हुआ। इस दौरान मंडल महामंत्री की जेब में से 50 हजार रुपये गायब हो गए। मंच से भी अपील की गई कि किसी को मिले तो बड़ा दिल दिखाते हुए दे दे।
ये भी पढ़ेंः यूनुस से नहीं संभल पाया देश तो भारत-भारत चिल्लाने लगा बांग्लादेश