अपडेटेड 25 July 2023 at 13:08 IST
ट्विटर का ब्रांड नेम क्यों बदला गया? एलन मस्क ने यूजर्स को समझाया; जानिए इस एप में और क्या-क्या बदलाव होंगे?
Twitter Brand Name Changed: ट्विटर का ब्रांड नेम बदलकर 'X' कर दिया गया है। एलन मस्क ने नाम बदलने का कारण बताया है।
Twitter Brand Name Changed: ट्विटर का ब्रांड नेम अब 'X' हो गया है। नए ट्विटर में अब लोगो को भी बदलकर बर्ड की जगह एक्स कर दिया गया है। ट्विटर ने अपने सैन फ्रांसिस्को के हेडक्वार्टर पर भी एक्स लोगो को प्रोजेक्ट किया है।
आपको बता दें कि एलन मस्क के इस निर्णय से कई लोगों को झटका लगा है। लोगों का सवाल है कि आखिर ट्विटर का ब्रांड नाम क्यों बदला गया है? ऐसे में एलन मस्क ने लोगों को इसका जवाब देते हुए समझाया है कि ट्विटर के ब्रांड नेम में तब्दीली क्यों की गई है।
खबर में आगे पढ़ें
- ट्विटर का ब्रांड नेम अब 'X' हो गया है
- मस्क की कंपनी का नाम स्पेसएक्स है
- मस्क ने लिखा था कि जल्द ही हम सभी चिड़ियों को अलविदा कह देंगे
क्यों बदला गया ट्विटर का ब्रांड नेम?
एलन मस्क ने ट्विटर के ब्रांड नेम को लेकर जवाब देते हुए कहा- 'एक्स कॉर्प द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए है। जिस वक्त ट्विटर की स्थापना की गई थी, उस वक्त ट्विटर का नाम ठीक था। इसका कारण ये है कि उस वक्त 140 कैरेक्टर में मैसेज लिखा जाता था, लेकिन अब ट्विटर पर कुछ भी पोस्ट किया जा सकता है। ट्विटर पर अब कई घंटों के वीडियोज भी पोस्ट किए जा सकते हैं। इसलिए अब ट्विटर को एक्स के नाम से बुलाया जाएगा, जिसका मतलब Everything App है।'
मस्क ने अगले कुछ महीनों में एप में होने वाले बदलावों पर भी बात की। उन्होंने कहा- 'आने वाले महीनों में हम ट्विटर पर व्यापक कम्यूनिकेशन और आपके संपूर्ण वित्तीय जगत को संचालित करने की क्षमता भी जोड़ देंगे।' आपको बता दें कि मस्क ने अपने प्रशंसकों से लोगो के बारे में सुझाव देने और एक लोगो चुनने के लिए कहा था। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट करके बताया था कि वह लोगो में बदलाव सोमवार को ही करना चाहते हैं। मस्क ने लिखा था कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड तथा सभी चिड़ियों को अलविदा कह देंगे।
मस्क की कंपनी का नाम स्पेसएक्स
मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प को आमतौर पर स्पेसएक्स के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 1999 में एक्स डॉट कॉम नामक एक स्टार्टअप की स्थापना की थी, जो एक ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी है। इसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 July 2023 at 13:08 IST