अपडेटेड 4 November 2025 at 11:47 IST
1 साल के लिए ChatGPT Go फ्री में यूज करने का मौका, 4788 रुपये की होगी सेविंग्स, ऐसे उठाएं फायदा... सिर्फ भारतीयों के लिए है ऑफर
ChatGPT Go: पूरे एक साल के लिए ChatGPT Go का एक्सेस भारतीयों को फ्री मिल रहा है। अब यूजर बिना कोई चार्ज दिए इस सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। जानिए कैसे आप इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं?
ChatGPT Go: OpenAI ने ChatGPT Go को भारतीयों के लिए एक साल तक पूरी तरह से फ्री कर दिया है। यानी इसके लिए ChatGPT Go के सब्सक्रिप्शन के लिए एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। यूजर्स आज (3 नवंबर) से इसका फायदा उठा सकते हैं। इससे लोगों के सालाना 4,788 रुपये की बजत होगी।
दरअसल, बीते दिनों बेंगलुरु के एक इवेंट में ऐलान हुआ था कि सभी भारतीयों को पूरे एक साल तक ChatGPT GO का एक्सेस फ्री मिलेगा। इसकी शुरुआत आज से होने जा रही है। इसके एक महीने का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये का है। ऐसे में इसका मुक्त एक्सेस मिलने से लोगों के 4788 रुपये की बचेंगे।
मिलेंगे कई फायदे
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ChatGPT GO प्लान की शुरुआत की थी। भारत में यह अगस्त में लॉन्च हुआ। यह ऐसा प्लान है। इसके जरिए कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस देती है। ChatGPT Go वर्जन में ज्यादा मेसेज लिमिट्स के साथ ही ज्यादा इमेज जेनरेशन का ऑप्शन और फाइल अपलोड करने की सुविधाएं दी गई हैं।
कैसे उठाएं इसका लाभ?
- इस वर्जन का फ्री में फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
- यहां आपको Login का ऑप्शन मिलेगा। अपनी ईमेल आईडी से लॉगइन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश होता हुआ दिखेगा, जिसमें लिखा होगा, "Try Go, Free।"
- नीचे की तरफ यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे, Try Go और Maybe Later के।
-Try Go पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आएगी। इस पर नीचे स्क्रॉल करने पर Upgrade to Go का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- कार्ड या फिर UPI डिटेल भरें (लेकिन कोई पैसा नहीं कटेगा)। इसके बाद आपका ChatGPT Go प्लान अगले 12 महीनों के लिए फ्री एक्टिव हो जाएगा।
यहां ये भी बता दें कि ChatGPT Go प्लान में API एक्सेस, Sora वीडियो जेनरेशन और प्रो के सभी एडवांस फीचर्स नहीं मिलते।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 11:47 IST