अपडेटेड 17 September 2025 at 21:42 IST
META Connect 2025 में AI स्मार्ट ग्लासेस की दिखेगी झलक, जानें क्या-क्या होंगे नई टेक्नोलॉजी में डिजिटल डिस्प्ले फीचर
मेटा अपने कनेक्ट 2025 इवेंट में AI स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करने वाला है। जानें इस नई टेक्नोलॉजी में डिजिटल डिस्प्ले के फीचर क्या-क्या होंगे और इसकी कीमत क्या होगी।
दिग्गज टेक कंपनी मेटा अपने कनेक्ट 2025 प्रोग्राम में नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने वाला है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा हर साल कनेक्ट इवेंट का आयोजन करती है। इस मौके पर मेटा अपनी नई तकनीक का डिस्प्ले करेगा। मेटा AI स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले फीचर हो सकता है।
इस फीचर के साथ ही मेटा तकनीक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव और ऊंचाई लेकर आएगा। इससे ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए भी मेटा के दरवाजे खुल जाएंगे। आइए जानते हैं कि मेटा के इस नए तकनीक में क्या-क्या फीचर होंगे और इसकी कीमत क्या हो सकती है।
AI स्मार्ट ग्लासेस के फीचर
मेटा के AI स्मार्ट ग्लासेस में दाहिने साइड के लेंस रक एक छोटा सा डिस्प्ले लगा होगा। इस डिस्पेल पर आपको मोबाइल फोन पर आने वाले सारे अलर्ट दिखेंगे, जैसे कि नोटिफिकेशन, मैसेज, रिमाइंडर और अन्य। इसकी खास बात ये है कि इस चश्में में आपको किसी भी काम के लिए हाथ लगाने की जरूरत नहीं होगी। चश्में के साथ एक रिस्टबैंड मिलेगा, जिससे आप बिना इसे छुए हाथ के इशारों से ग्लासेस को कंट्रोल कर सकेंगे। वहीं इस एआई चश्मे के स्टाइलिश लुक को डिजाइन करने के लिए फैशन ब्रांड प्राडा के साथ काम किया है।
क्या होगी META AI स्मार्ट ग्लासेस की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो META AI स्मार्ट ग्लासेस की कीमत करीब 800 डॉलर यानि 65 हजार रुपए हो सकता है। इस वक्त मेटा का रै-बैन चश्मा मौजूद है उसकी कीमत 299 डॉलर है। इसके अलावा ओकली स्मार्ट चश्मा करीब 399 डॉलर का है।रोजमर्रा के जीवन में शामिल होगा ये चश्मा
जुकरबर्ग ने कहा कि स्मार्ट ग्लास कंपनी के लिए सुपरइंटेलिजेंस को रोजमर्रा के लाइफ में शामिल करने का मुख्य जरिया होंगे - एक काल्पनिक अवधारणा जहां AI हर संभव तरीके से मानवीय बुद्धिमत्ता से आगे निकल जाता है। AI की दुनिया में आगे निकलने की कोशिश में, जुकरबर्ग ने अरबों डॉलर की प्रतिभा युद्ध छेड़ दिया है, प्रतिद्वंद्वियों के रिसर्टरों को आक्रामक रूप से अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, जबकि व्हिसलब्लोअर्स ने कहा है कि मेटा यूजर्स सेक्योरिटी से ज्यादा मुनाफे को तरजीह दे रहा है।
खरीदारों को रोक सकती है टिकट की ज्यादा कीमत
दो दिवसीय कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में, मेटा द्वारा अपना पहला रिस्टबैंड भी लॉन्च करने की उम्मीद है जो यूजर्स को हाथ के इशारों से नए चश्मे को नियंत्रित करने की सुविधा देगा। विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी एक अपडेटेड रे-बैन लाइन भी पेश कर सकती है जो बेहतर कैमरों और बैटरी लाइफ के साथ आती है और नए AI फीचर्स को सपोर्ट करती है।
मेटा एक दुर्लभ बिग टेक कंपनी है जिसने स्मार्ट ग्लास के क्षेत्र में उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है, जिसने 2023 से एस्सिलोरलक्सोटिका के साथ मिलकर रे-बैन लाइन के लगभग 20 लाख जोड़े बेचे हैं, ऐसे बाज़ार में जहाँ गूगल ग्लास जैसे प्रतिद्वंद्वी दांव लड़खड़ा गए हैं। लेकिन कंपनी को अरबों का घाटा हुआ है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 21:42 IST