अपडेटेड 29 January 2026 at 21:37 IST
Jio Cheapest Data Plans: अब नहीं रुकेगा आपका इंटरनेट! मात्र ₹11 में पाएं 10GB डेटा, जियो का ये रिचार्ज प्लान सबसे किफायती
Jio Cheapest Data Plans: रिलायंस जियो ने साल 2026 में अपने ग्राहकों के लिए बेहद किफायती डेटा वाउचर्स पेश किए हैं। इसमें ₹11 का सबसे सस्ता प्लान 10GB डेटा के साथ आता है, जबकि ₹359 वाले प्रीमियम डेटा पैक में 30 दिनों के लिए 50GB डेटा मिलता है।
Jio Cheapest Data Plans: रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने किफायती प्लान्स से बाजार में हलचल मचा दी है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कंपनी ने उन यूजर्स की मुश्किल आसान कर दी है जिनका दैनिक डेटा कोटा समय से पहले खत्म हो जाता है। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे डेटा वाउचर्स शामिल किए हैं जो न केवल जेब पर हल्के हैं, बल्कि इमरजेंसी में हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत को भी तुरंत पूरा करते हैं।
मात्र 11 रुपये में सबसे सस्ता वाउचर
जियो का सबसे किफायती डेटा प्लान मात्र ₹11 का है। यह प्लान उन लोगों के लिए वरदान की तरह है जिन्हें अचानक ज्यादा डेटा की आवश्यकता पड़ सकती है। इस 11 रुपये वाले पैक में यूजर्स को कुल 10GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, यह प्लान रिचार्ज के बाद केवल 1 घंटे के लिए वैध रहता है। यानी आपको एक घंटे के भीतर ही इस 10GB डेटा का उपयोग करना होगा, वरना यह एक्सपायर हो जाएगा।
बिना डेली लिमिट के मिलेगा 50GB डेटा
यदि आप एक ऐसे यूजर हैं जो बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं और आपको महीने भर के लिए अतिरिक्त डेटा चाहिए, तो जियो का ₹359 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई 'डेली डेटा लिमिट' का झंझट नहीं है। यूजर्स को पूरे 30 दिनों की वैधता के साथ एकमुश्त 50GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। आप अपनी सुविधानुसार इस डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉलिंग और SMS का नहीं मिलेगा लाभ
जियो के ये दोनों ही प्लान्स विशुद्ध रूप से 'डेटा वाउचर्स' हैं। इसका मतलब है कि इन रिचार्ज के साथ आपको किसी भी प्रकार की फ्री कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। इन पैक्स का लाभ उठाने के लिए आपके नंबर पर एक एक्टिव बेस प्लान (कॉलिंग वाला रिचार्ज) होना अनिवार्य है।
ये प्लान्स केवल आपके मौजूदा डेटा कोटा को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा, कंपनी ₹19 में 1GB (1 दिन) और ₹49 में 25GB (1 दिन) जैसे अन्य विकल्प भी दे रही है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 21:37 IST