अपडेटेड 8 October 2025 at 19:09 IST
Google के Gmail को छोड़कर स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए अमित शाह, अब ये है नई ईमेल आईडी, क्या Gmail से बेहतर है Zoho Mail?
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने Gmail को छोड़कर स्वदेशी Zoho Mail पर स्विच कर लिया है। उन्होंने अपनी नई ईमेल आईडी भी शेयर की है।
होम मिनिस्टर अमित शाह ने Google के Gmail से स्विच करके भारतीय कंपनी Zoho Corporation के Zoho Mail को अपना लिया है। गृह मंत्री का यह फैसला 'मेक इन इंडिया' और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में है। अमित शाह ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इस बदलाव की जानकारी साझा की, जहां उन्होंने अपनी नई ईमेल आईडी का ऐलान किया।
भारत सरकार स्वदेशी Zoho को खूब प्रोमोट कर रही है। इससे पहले कई केंद्रिय मंत्रियों ने भी Zoho के प्रोडक्ट्स की तारीफ करते हुए लोगों से इसका इस्तेमाल करने को कहा था। Zoho Mail के अलावा WhatsApp के जैसे ही Arattai को भी सरकार प्रोमोट कर रही है।
अमित शाह की नई ईमेल आईडी
अमित शाह ने X पोस्ट में लिखा कि उन्होंने Zoho Mail पर शिफ्ट कर लिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में ईमेल के लिए उनकी नई ईमेल आईडी का उपयोग किया जाए। उनकी नई ईमेल आईडी amitshah.bjp@zoho.in है। पुरानी Gmail आईडी अब इस्तेमाल नहीं की जाएगी, और यह बदलाव प्राइवेसी, सुरक्षा और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का संकेत देता है।
Zoho के फाउंडर ने किया शुक्रिया
अमित शाह के पोस्ट पर Zoho Workplace ने रिप्लाई में शुक्रिया अदा किया है। कंपनी ने लिखा- 'नैशनल लीडर्शिप का इंडियन इनोवेशन को अपनाना बेहद इंस्पायरिंग है।' इसके अलावा अमित शाह के इस फैसले का Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भी धन्यवाद किया है। वेम्बू ने इस मोमेंट को इंजीनियर्स के हार्ड वर्क को डेडिकेट किया है।
Zoho Mail या Gmail क्या है बेहतर?
Zoho Mail और Gmail दोनों ही लोकप्रिय ईमेल सर्विस हैं, लेकिन विशेषताएं, सुरक्षा और उपयोगिता में अंतर है। यह व्यक्तिगत और जरूरतों पर निर्भर है कि अधिक बेहतर क्या है। Zoho Mail एक भारतीय कंपनी Zoho Corporation द्वारा विकसित है, जो "स्वदेशी" या मेक इन इंडिया को दर्शाता है, जबकि Gmail Google का उत्पाद है।
Zoho Mail फ्री प्लान में भी एड-फ्री सर्विस देता है। फ्री प्लान में कस्टम डोमेन सपोर्ट, बिजनेस टूल्स जैसे एडमिन कंट्रोल्स और कोलैबोरेशन मिलते हैं। इसमें डेटा ट्रैकिंग नहीं है जिससे प्राइवेसी-फर्स्ट अप्रोच मिलती है। जबकि Gmail के फ्री प्लान में एड्स देखने को मिलते हैं और शेयर्ड स्टोरेज जल्दी भर जाता है और प्राइवेसी कंसर्न्स भी रहते हैं। Zoho Mail मजबूत सिक्योरिटी के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, S/MIME और SPF/DKIM/DMARC देता है। भारतीय कंपनी होने से डेटा लोकलाइजेशन और स्वदेशी सपोर्ट मिलता है।
ऐसे में अगर आप स्वदेशी, प्राइवेसी-फोकस्ड और बिजनेस यूज जैसे छोटी टीम्स और कस्टम डोमेन चाहते हैं, तो Zoho Mail बेहतर विकल्प है। यह भारतीय कंपनी है, डेटा सुरक्षित रखने का दावा है और एड-फ्री है। अगर आपको पर्सनल यूज, AI फीचर्स, तेज सर्च और Google इंटीग्रेशन चाहिए, तो Gmail, Zoho Mail से आगे है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 19:01 IST