अपडेटेड 27 January 2026 at 00:03 IST
Nissan Gravite MPV: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी ये 7 सीटर कार, मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर
Nissan Gravite MPV: निसान ने फरवरी में लॉन्च होने से पहले ही ग्रेवाइट एमपीवी की कई अहम जानकारियां सामने रख दी हैं। एक टीजर वीडियो में इसके एक्सटीरियर कलर ऑप्शन का खुलासा किया है।
Nissan Gravite MPV : निसान ने फरवरी में लॉन्च होने से पहले ही ग्रेवाइट एमपीवी की कई अहम जानकारियां सामने रख दी हैं। हाल ही में जारी किए गए एक टीजर वीडियो में इसके एक्सटीरियर कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। इससे साफ हो गया है कि यह निसान की भारतीय बाजार के लिए पहली MPV (Multi-Purpose Vehicle) होगी।
पांच रंगों में उपलब्ध होगी ग्रेवाइट
टीजर वीडियो से पता चलता है कि निसान ग्रेवाइट को पांच रंगों में पेश किया जाएगा। इनमें एक खास टील (नीला-हरा) रंग होगा, जिसे कंपनी का प्रमुख कलर माना जा रहा है। इसके अलावा कार सफेद, सिल्वर, काले और ग्रे रंग में भी विकल्प होगा।
डिजाइन कैसा होगा?
हालांकि यह कार रेनो ट्राइबर पर आधारित है, लेकिन इसका लुक अलग रखा गया है। आगे की तरफ इसमें हॉरिजॉन्टल LED DRL दिए गए हैं, जो हेडलैंप यूनिट में ही लगे हैं। ग्रिल पर एक बड़ा क्रोम हॉरिजॉन्टल स्लैट मिलता है और बोनट पर Gravite लिखा हुआ है। पीछे की तरफ इसमें स्प्लिट टेल-लैंप होंगे, जिन्हें टेलगेट पर लगी एक हॉरिजॉन्टल पट्टी जोड़ती है।
इंजन और प्लेटफॉर्म
निसान ने अभी तकनीकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन ग्रेवाइट में वही इंजन मिलने की उम्मीद है जो रेनो ट्राइबर में मिलता है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 71 bhp पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। ग्रेवाइट को CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो रेनो ट्राइबर का भी आधार है।
इंटीरियर और फीचर्स
अंदर से ग्रेवाइट काफी हद तक ट्राइबर जैसी हो सकती है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।
सेफ्टी फीचर्स और कीमत
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट, पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट सपोर्ट मिल सकता है। निसान ग्रेवाइट एमपीवी की लॉन्च फरवरी 2026 में होने की उम्मीद है, और इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये हो सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 00:03 IST