अपडेटेड 5 November 2025 at 16:38 IST
Mobile Data Saving Tips: मोबाइल डाटा जल्द हो जाता है खत्म? नो टेंशन, आजमाएं ये 5 आसान टिप्स; हो जाएगा काम
मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है? जानें कैसे आप अपने मोबाइल डाटा की बचत कर सकते हैं और लंबे वक्त तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
Mobile Data Tips: मोबाइल डाटा बचाने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में हमें पता होना चाहिए, खासकर जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें मोबाइल डाटा बचाने की काफी जरूरत पड़ती क्योंकि घर या ऑफिस जैसा Wi-fi हर जगह नहीं मिल सकता है, इसलिए अगर आप अपने मोबाइल डाटा को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा।
1. Wi-fi का इस्तेमाल करें
मोबाइल डाटा की खपत को कम करने के लिए घर पर ऑफिस या पब्लिक स्पेस जहां मिले वहां वाई-फाई के नेटवर्क कनेक्ट कर लो। वाई-फाई का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल डाटा को बचा सकते हैं।
2. डाटा इस्तेमाल को करें मॉनिटर
सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को चेक करने के लिए अपने फोन की डाटा सेटिंग देखें। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में इसे ट्रैक करने के लिए बिल्ट-इन टूल मिलते हैं।
3. बैकग्राउंड डाटा कंट्रोल करें
अपने फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स को बैकग्राउंड में डाटा इस्तेमाल करने से रोकना है। एंड्रॉयड पर डाटा सेवर ऑन कर सकते हैं। वहीं आईओएस पर नॉन एसेंशियल ऐप्स के लिए बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को ऑफ कर सकते हैं।
4. लो स्ट्रीमिंग क्वालिटी पर कंटेंट देखें
Youtube, Netflix और Amazon जैसे ऐप्स में वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग क्वालिटी को लो पर करके देखें। जैसे कि मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हुए यूट्यूब को 480p या उससे कम पर सेट कर सकते हैं।
5. ऑटो-डाउनलोड करें ऑफ
वॉट्सऐप, गूगल फोटोज या ऐप स्टोर/गूगल प्ले स्टोर जैसे ऐप्स में ऐप अपडेट, फोटो या वीडियो के लिए ऑटो-डाउनलोड को बंद रखें।
डाटा सेविंग ऐप या ब्राउजर का करें इस्तेमाल
इसके अलावा, गूगल क्रॉम या ऑपेरा जैसे ऐप्स में डाटा कंप्रेशन मोड होते हैं जो ब्राउज करते हुए डाटा इस्तेमाल कम करते हैं। मोबाइल डाटा की बचत करने के लिए कई तरीके हैं। डाटा इस्तेमाल को मॉनिटर करने से लेकर वाई-फाई का यूज करने तक, इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल डाटा को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप मोबाइल डाटा बंद होने पर ऑटोमैटिक बैकअप या सिंकिंग जैसे कि गूगल ड्राइव या आईक्लाउड को रोक सकते हैं। वहीं सोशल मीडिया ऐप्स पर वीडियो के लिए ऑटो-प्ले को बंद रख सकते हैं और जरूरत न होने पर मोबाइल डाटा बंद रखना चाहिए।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 16:38 IST