अपडेटेड 11 December 2025 at 12:12 IST
स्क्रीनशॉट ले लेकर थक चुके हो आप? इंस्टाग्राम पर आ गया नया फीचर, बस करना होगा ये काम; फिर ऐसी दिखेगी आपकी स्टोरी
इंस्टाग्राम ने एक नया अपडेट पेश किया है जिससे यूजर्स किसी भी पब्लिक अकाउंट से स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, भले ही उन्हें टैग न किया गया हो।
इंस्टाग्राम ने एक नया अपडेट पेश किया है जिससे यूजर्स किसी भी पब्लिक अकाउंट से स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, भले ही उन्हें टैग न किया गया हो। कंपनी ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बदलाव की घोषणा की, जिससे यह कन्फर्म हुआ कि यह फीचर अब दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
अब तक, यूजर्स किसी स्टोरी को तभी रीपोस्ट कर सकते थे जब उन्हें उसमें टैग किया गया हो, जिससे अक्सर तब परेशानी होती थी जब कोई अपने दोस्तों या साथ काम करने वालों को टैग करना भूल जाता था। कई लोग अपनी पसंद की स्टोरी शेयर करने के लिए स्क्रीनशॉट लेते थे। नए टूल से, रीपोस्टिंग तुरंत और ओरिजिनल क्रिएटर को सही क्रेडिट के साथ की जा सकती है।
जो क्रिएटर्स अपनी स्टोरीज को रीशेयर नहीं करवाना चाहते, वे अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में इस ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं।
नया स्टोरी रीपोस्ट फीचर कैसे काम करता है
- इंस्टाग्राम खोलें और किसी भी पब्लिक अकाउंट से स्टोरी देखें
- मैसेज बार के पास एक शेयर आइकन दिखाई देगा
- उस पर टैप करें और “अपनी स्टोरी में जोड़ें” चुनें
- स्टोरी आपकी प्रोफाइल पर ओरिजिनल पोस्टर को बिल्ट-इन क्रेडिट के साथ दिखाई देगी
यह फीचर अभी एंड्रॉयड और iOS दोनों पर रोल आउट हो रहा है। कुछ यूजर्स इसे पहले से देख सकते हैं, जबकि कुछ को यह जल्द ही मिल जाएगा।
अपने अकाउंट पर स्टोरी रीपोस्टिंग को कैसे डिसेबल करें
जो पब्लिक अकाउंट नहीं चाहते कि उनकी स्टोरीज रीशेयर हों, वे इस फीचर को बंद कर सकते हैं:
- सेटिंग्स और एक्टिविटी पर जाएं
- प्राइवेसी और फिर स्टोरी खोलें
- “स्टोरी पर शेयर करने की अनुमति दें” को बंद करें
एक बार यह डिसेबल हो जाने पर, दूसरे लोग आपकी स्टोरीज को रीपोस्ट नहीं कर पाएंगे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 12:12 IST