अपडेटेड 8 December 2025 at 22:44 IST

Apple iPhone 16 पर मिल रही भारी छूट, इससे कम में फिर नहीं मिलेगा! फ्लिपकार्ट पर इन ऑफर का ऐसे करें इस्तेमाल

iPhone 16 in low price: फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल में iPhone 16 पर भारी छूट मिल रही है। SBI कार्ड और एक्सचेंज बोनस ऑफर का इस्तेमाल कर आप iPhone 16 40 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 पर भारी छूट | Image: Apple

iPhone 16 in low price: फ्लिपकार्ट की Buy Buy 2025 सेल में Apple iPhone 16 पर बड़ी छूट मिल रही है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिलाकर 128GB iPhone 16 को आप 40,000 रुपये तक खरीद सकते हैं। इस मॉडल का MRP 69,900 रुपये है, लेकिन अलग-अलग बैंक और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर यह फोन अब कम कीमत में मिल रहा है।

बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस की बात की जाए तो SBI क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। SBI कार्ड का इस्तेमाल करके 4,920 रुपये तक की भारी छूट आप ले सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में पुराने स्मार्टफोन की स्थिति और मॉडल के मुताबिक 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जिससे लास्ट कीमत लगभग 35,000 रुपये तक घट रही है। इन दोनों लाभों को जोड़ने पर ग्राहक iPhone 16 को लगभग 35,000 रुपये में खरीद सकते हैं, जो बाजार मूल्य से लगभग 50 प्रतिशत कम है।

iPhone 16 के खास फीचर्स क्या?

  • iPhone 16 का प्रोसेसर Apple A18 बायोनिक चिप, 8 GB RAM के साथ तेज मल्टी‑टास्किंग देता है। 
  • कैमरा भी 48 MP  मेन सेंसर, नया अल्ट्रा‑वाइड लेंस और कैमरा कंट्रोल बटन।
  • बैटरी की बात करें तो फास्ट चार्जिंग और MagSafe सपोर्ट के साथ लंबा बैकअप।
  • कनेक्टिविटी 5G एंटीना और Wi‑Fi 6E के साथ मिल रहा है।
  • इनके अलावा सॉफ्टवेयर कई सालों तक iOS अपडेट, जिससे फोन फ्यूचर में सुरक्षित बना रहता है।

क्यों iPhone 16 है बेस्ट ऑप्शन?

iPhone 16 अभी भी परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी के मामले में एक मजबूत फ्लैगशिप है। A18 चिप और 8 GB RAM की वजह से ऐप्स और गेम्स बिना लैग के चलते हैं, जबकि 48 MP कैमरा कम रोशनी में भी हाई‑क्वालिटी वाली तस्वीरें देता है। Apple का लोंग टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट इसे फ्यूचर‑प्रूफ बनाता है, इसलिए यह अपग्रेड के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है।

फ्लिपकार्ट की ईयर‑एंड सेल में मौजूद इन खास ऑफर्स के कारण iPhone 16 अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है। SBI कार्ड की छूट और  एक्सचेंज बोनस को मिलाकर, ग्राहक इस प्रीमियम डिवाइस को 40,000 रुपये से नीचे में खरीद सकते हैं। यह डील उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो कम बजट में iPhone लेना चाहते हैं।  

यह भी पढ़े: गोवा क्लब अग्निकांड में सबसे बड़ा अपडेट, देश छोड़कर भागे क्लब के मालिक

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 22:44 IST