अपडेटेड 11 March 2024 at 08:25 IST
ऋचा घोष का तूफान भी नहीं आया RCB के काम, हार के बाद मैदान पर छलका दर्द, रोने वाला वीडियो वायरल
Richa Ghosh RCB: ऋचा घोष की तूफानी पारी भी RCB के काम नहीं हार सकी और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा।
DC vs RCB: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलोर को महज एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार महिला क्रिकेटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) की तूफानी पारी भी उनकी टीम के काम नहीं हार सकी और उन्हें दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद ऋचा घोष का दिल टूट गया और वो मैदान पर ही रोने लगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB के बल्लेबाजों ने लड़ाई जारी रखी, लेकिन रोमांचक मुकाबले में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो एक रन से हार गई। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अंतिम गेंद पर रनआउट हो गईं। इसके बाद वो मैदान पर ही भावुक हो गईं और मानो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा हो कि आखिर हुआ क्या है।
ऋचा घोष का तूफान भी नहीं आया काम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। ऐसा लगा कि ये मैच RCB की पकड़ से दूर चला गया है, लेकिन ऋचा घोष हार मानने को तैयार नहीं थीं। पहली गेंद पर ही उन्होंने छक्का जड़कर मैच को और रोमांचक बना दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और अगली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में दिशा कसत रन आउट हो गईं।
आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं ऋचा घोष
ऋचा घोष अभी भी क्रीज पर थीं, इसलिए RCB फैंस की उम्मीद बाकी थी। 5वीं गेंद पर उन्होंने शानदार सिक्स जड़कर एक बार फिर मैच को बैंगलोर की तरफ मोड़ दिया। अब एक गेंद पर दो रन की जरूरत थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने ऋचा घोष के साथ करोड़ों RCB फैंस का दिल तोड़ दिया।
ऋचा घोष ने पॉइंट की दिशा में शॉट लगाकर सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन वो एक इंच से दूर रह गईं। उन्हें पता था कि वो रन आउट हो चुकी हैं। अंपायर का फैसला आते ही उनकी आंखें नम हो गई। मैदान पर उन्हें इस तरह रोते देख विरोधियों से भी देखा नहीं गया और वो उनके पास जाकर उनसे बात करने लगे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना भी मैदान पर आईं और उन्होंने ऋचा को गले लगाकर उनकी तारीफ की।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 07:05 IST