अपडेटेड 20 November 2025 at 19:59 IST

World Boxing Cup 2025: वर्ल्‍ड बॉक्सिंग में भारत की बेटिंयों का जलवा, जीते 3 गोल्ड मेडल; ऑटो चालक की बेटी ने देश का बढ़ाया सम्मान

World Boxing Cup: वर्ल्‍ड बॉक्सिंग कप में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। मीनाक्षी हूडा सहित दो अन्य महिला खिलाड़ियों में गोल्ड मेडल जीतकर 'गोल्ड का हैट्रिक' लगा दिया है।

Follow :  
×

Share


world boxing cup finals 2025 meenakshi hooda preeti pawar arundhati chaudhary won gold medal | Image: X

World Boxing Cup 2025: भारत की बेटियों ने वर्ल्‍ड बॉक्सिंग कप (World Boxing Cup) में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा दी है। जी हां, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेले जा जाए WBC में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 1 नहीं, बल्कि 3 गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सर ऊंचा कर दिया है। वर्ल्‍ड बॉक्सिंग कप में एक तरफ मीनाक्षी हुड्डा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, तो वहीं प्रीति पवार के साथ-साथ अरुंधति चौधरी ने भी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

मीनाक्षी हुड्डा ने 48 किग्रा में जीता गोल्ड

वर्ल्‍ड बॉक्सिंग कप 2025 गोल्ड मेडल का खाता मीनाक्षी हुड्डा ने खोला। मीनाक्षी ने 48 किग्रा में उज्‍बेकिस्‍तान की फरजोना फोजीलोवा को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मीनाक्षी के बारे में कहा जाता है कि वो एक ऑटो चालक की बेटी है। मीनाक्षी ने एशियाई चैंपियनशिप से लेकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था।

प्रीती पंवार ने अपने नाम किया गोल्ड

मीनाक्षी हुड्डा के अलावा, वर्ल्‍ड बॉक्सिंग कप 2025 में प्रीति पंवार ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रीति ने इटली की सिरिन चराबी को मात देकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। प्रीति ने यह गोल्ड मेडल 54 किग्रा में जीत है।

अरुंधती चौधरी ने 70 किग्रा में जीता गोल्ड

वर्ल्‍ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल का हैट्रिक अरुंधती चौधरी के लगाया। अरुंधती चौधरी ने 70 किग्रा में जीता। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन देते हुए 70 किग्रा में उज्‍बेकिस्‍तान की अजीजा जोकिरोवा को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेलेंगे तो किसकी लगेगी लॉटरी? आकाश चोपड़ा ने सुझाया ये नाम

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 November 2025 at 19:59 IST