अपडेटेड 20 November 2025 at 17:12 IST
IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेलेंगे तो किसकी लगेगी लॉटरी? आकाश चोपड़ा ने सुझाया ये नाम
IND vs SA 2nd Test: पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण बाहर हुए कप्तान गिल के खेलने को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह 4 नंबर पर खेलने के लिए इस विकेट कीपर का नाम सुझाया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs SA 2nd Test: कोलकाता में मिली करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत जीत के साथ सिर्फ सीरीज ही बराबर नहीं करना चाहेगा, बल्कि जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी खुद को आगे रखना चाहेगा।
गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को खेलने को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। अगर वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो भारत के लिए एक बड़ा सेटबैक हो सकता है। खबरों के अनुसार गिल खेलेंगे या नहीं, इसका तय मैच वाले दिन ही होगा। गिल के न खेलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि किसे 4 नंबर पर किसे खेलना चाहिए और टीम में कितना बल्लेबाज और गेंदबाज होने चाहिए।
6 बल्लेबाज के साथ खेलना चाहिए- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने बेहतर पिच के बारे में बोलते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि 'हमें 5 दिन तक खेलने वाले पिच को तैयार करना चाहिए, न कि 2.5 दिन।' आगे पोस्ट में लिखते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को प्रोपर 6 बल्लेबाजों को खेलना चाहिए ताकि बैटिंग पक्ष मजबूत रहे।
4 स्पिनर और 2 फास्ट बॉलर काम नहीं करेगा
आकाश चोपड़ा ने टेस्ट मैच में 4 स्पिनर और 2 फास्ट बॉलर खेलने को लेकर भी एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘4 स्पिनर और 2 फास्ट बॉलर वाला प्लान टेस्ट मैच में काम नहीं करेगा, इसके लिए सोच-समझकर खिलाड़ियों का चयन करना होगा।’
Advertisement
शुभनम गिल की जगह ध्रुव जुरेल
आकाश चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सुझाव दिया है कि अगर अगले टेस्ट मैच में शुभनम गिल नहीं खेलते हैं, तो ध्रुव जुरेल को 4 नंबर पर खिलाना चाहिए। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 2nd इनिंग में 124 रनों का पीछा करने उतरी थी और महज 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अभी भारत सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 17:12 IST