अपडेटेड 30 January 2026 at 16:11 IST

T20 World Cup: पाकिस्तान की नहीं थम रही इंटरनेशनल बेइज्जती, आइसलैंड के बाद युगांडा ने ली फिरकी, कहा- हम बोरिया बिस्तर समेट कर तैयार हैं, बस आप...

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार की अटकलों को कई देशों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। पहले आइसलैंड अब युगांडा ने भी पाकिस्तान की घोर बेइज्जती की है।

Follow :  
×

Share


पाकिस्तान की फ‍िर बेइज्जती | Image: Social media

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार की चर्चाओं पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में जमकर मजाक उठने लगा है। कुछ दिन पहले ही आइसलैंड ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए उसकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की पेशकश की थी और अब युगांडा क्रिकेट ने भी मजे लेने शुरू कर दिए हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर युगांडा क्रिकेट ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए मजाकिया लहजे में जोरदार व्यंग्य और तंज कसा है। युगांडा का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युगांडा क्रिकेट ने एक्स पर लिखा 'अगर T20 वर्ल्ड कप में कोई जगह खाली होती है, तो युगांडा पूरी तरह तैयार है।'

युगांडा क्रिकेट के पाकिस्तान को किया ट्रोल

युगांडा क्रिकेट ने 29 जनवरी को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए लिखा 'डियर आईसीसी, अगर T20 वर्ल्ड कप में कोई जगह खाली होती है, तो युगांडा पूरी तरह तैयार है। पैक्ड, पैडेड और पासपोर्ट भी तैयार है। कोई जहाज यू-टर्न लेगा। गर्मी, दबाव और शोर से डर नहीं लगता, हम बोल्ड किट लेकर आए हैं।'

युगांडा खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

युगांडा का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पाकिस्तान का मजे भी ले रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युगांडा की टीम 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वैसे खेल चुकी है। फिलहाल, युगांडा की आईसीसी टी20 रैंकिंग 21 है।

आइसलैंड क्रिकेट ने भी लिए पाकिस्तान के लिए थे मजे

कुछ दिन पहले ही आइसलैंड ने भी पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के संभावित बहिष्कार की अटकलों पर मजे लिए थे। आइसलैंड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था ''हमें वाकई पाकिस्तान से टी20 विश्व कप में भाग लेने के बारे में जल्द फैसला चाहिए। जैसे ही वे 2 फरवरी को नाम वापस लेंगे, हम तुरंत रवाना होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उड़ान का शेड्यूल इतना जटिल है कि 7 फरवरी तक कोलंबो समय पर पहुंचना हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। हमारा ओपनिंग बैटर नींद ना आने का मरीज है।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप बहिष्कार की गीदड़भभकी पर Iceland Cricket ने लिए मजे, कहा- नाम वापस लें, हम तुरंत...

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 16:11 IST