अपडेटेड 7 October 2025 at 00:03 IST
13 साल पहले रोहित ने पहनी थी जर्सी नंबर 77, अब उसी जर्सी में गिल बने टीम इंडिया के कप्तान, वायरल पोस्ट का सामने आया सच
ODI captain Shubman Gill, Jersey number 77: वर्ष 2012 में रोहित शर्मा ने जर्सी नंबर 77 पहनकर कई मैच खेले थे, लेकिन वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मिली जानकारी के अनुसार, तब रोहित श्रीलंका के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जर्सी नंबर 77 में ही मैदान में उतरे थे। लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए थे वे इस मैच में मात्र 13 रन ही बना पाए थे।
ODI captain Shubman Gill, Jersey number 77: बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की दो सीरीज खेली जानी है। इस टीम सिलेक्शन में सबसे बड़ा परिवर्तन यह दिखा कि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से हटाकर शुभमन गिल को सौंप दी गई। गिल वही हैं, जिनकी जर्सी का नंबर 77 है।
अब रोहित शर्मा का करीब 13 साल पुराना एक सोशल मीडिया पोस्ट (एक्स, पहले ट्विटर) वायरल हो रहा है। इसमें रोहित ने लिखा था - एक युग का समापन (45) और एक युग की शुरुआत (77)। आइए इसकी सच्चाई को जानते हैं...
13 साल पहले रोहित ने पहनी थी जर्सी नंबर 77
यहां पहले बता दें कि वर्तमान में रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है, जबकि हाल ही में टीम इंडिया (ODI) के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल की जर्सी का नंबर 77 है। रोहित का यह पोस्ट इसलिए भी वायरल हो रहा है कि कई लोग यह कह रहे हैं कि रोहित ने तो 13 साल पर ही यह भविष्यवाणी कर दिया था कि जर्सी नंबर 77 के नए युग की शुरुआत हो रही है। खैर, आइए अब इस पोस्ट की सच्चाई जानते हैं।
दरअसल, आज से 13 साल पहले वर्ष 2012 में रोहित शर्मा ने अपने जर्सी नंबर 45 को बदलकर 77 कर लिया था। उसके बाद ही उन्होंने वो ट्वीट किया था और लिखा था - एक युग का समापन (45) और एक युग की शुरुआत (77)। लेकिन कुछ समय बाद रोहित ने फिर से जर्सी बदली और पुरानी वाली ही पहनी। मतलब कि रोहित शर्मा ने जर्सी नंबर 77 को बदलकर हमेशा के लिए जर्सी नंबर 45 को ही पहना।
रोहित का साथ नहीं दिया जर्सी नंबर 77?
वर्ष 2012 में रोहित शर्मा ने जर्सी नंबर 77 पहनकर कई मैच खेले थे, लेकिन वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मिली जानकारी के अनुसार, तब रोहित श्रीलंका के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जर्सी नंबर 77 में ही मैदान में उतरे थे। लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए थे वे इस मैच में मात्र 13 रन ही बना पाए थे।
उसके बाद वे 2012 में श्रीलंका में ही हुए टी20 विश्व कप में जर्सी नंबर 77 के साथ उतरे थे। खैर, वर्ष 2013 में रोहित ने जर्सी नंबर 77 को हमेशा के लिए बॉय कहकर फिर से अपनी वही पहली वाली जर्सी यानी जर्सी नंबर 45 पहन ली। अब रोहित जर्सी नंबर 45 को ही पहनकर खेलते हैं। लेकिन अब जर्सी नंबर 77 को पहने वाले की किस्मत बदल गई है और वह अब यानी शुभमन गिल टीम इंडिया के नए कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा गिल की कप्तानी में वनडे मैच खेलेंगे।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 00:03 IST