अपडेटेड 20 August 2024 at 13:46 IST

Lionel Messi: चिली और कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेल पाएंगे चोटिल लियोनेल मेसी

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी चोटिल होने के कारण अर्जेंटीना की तरफ से विश्व कप क्वालीफायर के अगले दो मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Follow :  
×

Share


Injured Lionel Messi will not be able to play in the World Cup qualifiers against Chile and Colombia | Image: AP

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी चोटिल होने के कारण अर्जेंटीना की तरफ से विश्व कप क्वालीफायर के अगले दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने पांच सितंबर को चिली और उसके पांच दिन बाद कोलंबिया के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए सोमवार को अपनी 28 सदस्यीय टीम की घोषणा की। मेस्सी अभी दाहिने टखने की चोट से उबर रहे हैं। 

अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका चैंपियन बनने के बाद राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय एंजेल डि मारिया भी टीम में नहीं हैं। विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना छह मैचों के बाद 15 अंकों के साथ दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में शीर्ष पर है।

इसे भी पढ़ें: 48 गेंद, 124 रन...सात साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने मचाया गदर, भारत के लिए जड़ चुका है ट्रिपल सेंचुरी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 13:46 IST