अपडेटेड 27 March 2025 at 13:22 IST
इंडिया ओपन: अनाहत, जोशना सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह ने बुधवार को यहां जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
India Open: Anahat, Joshna reach semi-finals | Image:
X
भारत की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह ने बुधवार को यहां जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत की नंबर एक अनाहत सिंह ने मिस्र की नादियन एल्हममी को 3-2 (11-6, 12-14, 8-11, 11-6, 11-9) से हराया। भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक चिनप्पा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आकांक्षा सालुंखे को 3-2 (12-10, 13-11, 9-11, 9-11, 11-5) से हराया।
पुरुषों के ड्रॉ में अभय ने मलेशिया के अमीषनराज चंद्रन के खिलाफ 34 मिनट में 3-0 (11-5, 11-8, 11-7) से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 13:22 IST