अपडेटेड 1 April 2025 at 16:22 IST

लक्ष्य चाहर की हार के साथ विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के अभियान की निराशाजनक शुरूआत

पहले विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जब लक्ष्य चाहर 80 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में मेजबान ब्राजील के वांडरले परेरा से हार गए ।

Follow :  
×

Share


Lakshya Chahar | Image: Olympics.com

पहले विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जब लक्ष्य चाहर 80 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में मेजबान ब्राजील के वांडरले परेरा से हार गए। मौजूदा राष्ट्रीय लाइट हैवीवेट चैम्पियन चाहर को प्री क्वार्टर फाइनल में पेरिस ओलंपियन और विश्व चैम्पियनशिप 2023 रजत पदक विजेता परेरा ने सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में 5 . 0 से हराया ।

चाहर के लिये यह कठिन मुकाबला था और एक को छोड़कर सभी निर्णायकों ने ब्राजील के मुक्केबाज को 30 अंक दिये । उन्होंने 150 में से 149 अंक बनाये जबकि चाहर के 135 अंक रहे । भारत के जादूमणि सिंह एम (50 किलो), निखिल दुबे (75 किलो ) और जुगनू (85 किलो) दूसरे दिन चुनौती पेश करेंगे ।

जादूमणि का सामना पिछले साल विश्व मुक्केबाजी कप के उपविजेता ब्रिटेन के एलिस ट्राउब्रिज से होगा । निखिल की टक्कर ब्राजील के काउ बेलिनी से होगी जबकि जुगनू फ्रांस के अब्दुलाये टी से खेलेंगे । विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित यह पहला टूर्नामेंट है । विश्व मुक्केबाजी को फरवरी में ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता मिली है । पेरिस ओलंपिक के बाद भारत के एलीट मुक्केबाज भी पहली बार प्रतियोगिता में उतरे हैं । इसमें पहली बार के विश्व मुक्केबाजी द्वारा शुरू किये गए नये भारवर्गों में खेलेंगे ।

ये भी पढ़ें- हरियाणा ने ओडिशा को हराकर राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग कर कब्जा किया, 3-2 से जीता मैच


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 16:22 IST