अपडेटेड 28 March 2025 at 23:14 IST
हरियाणा ने ओडिशा को हराकर राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग कर कब्जा किया, 3-2 से जीता मैच
हरियाणा ने ओडिशा को करीबी फाइनल मुकाबले में 3 . 2 से हराकर राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग खिताब जीत लिया ।
- खेल समाचार
- 1 min read

हरियाणा ने ओडिशा को करीबी फाइनल मुकाबले में 3 . 2 से हराकर राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग खिताब जीत लिया ।
ओडिशा के लजिये अहाल्या लाकड़ा ने आठवें मिनट में पहला गोल दागा लेकिन हरियाणा के लिये काजल ने 12वें और 22वें मिनट में दो गोल किये जबकि सावी ने 44वें मिनट में गोल दागा ।
ओडिशा के लिये दीपिका बारवा ने 54वें मिनट में एक और गोल किया । इसके बाद टीम लगातार बराबरी का गोल करने का प्रयास करती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली ।
हरियाणा के मुख्य कोच दिलबाग सिंह ने कहा ,‘‘ मैने अपनी टीम से खुलकर खेलने को कहा था । हम ओडिशा हॉकी के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं और हमें पता था कि पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करने में वे माहिर हैं । हमारी टीम ने उन्हें रोककर अच्छा प्रदर्शन किया ।’’ तीसरे स्थान के मुकाबले में हॉकी झारखंड ने हॉकी मध्यप्रदेश को 1 . 0 से हराया । स्वीटी डुंगडुंग ने 12वें मिनट में इकलौता गोल किया ।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: जोश-जोश में होश खो बैठे खलील अहमद, कोहली को बिना आउट किए मनाया जश्न, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 23:14 IST