अपडेटेड 12 January 2026 at 16:52 IST
Aryna Sabalenka: 'Thank you my Boyfriend ...', वर्ल्ड नंबर वन ग्लैमरस टेनिस स्टार ने स्टेडियम में LIVE बॉयफ्रेंड को दिया सरप्राइज फिर...
Sabalenka Video Viral: आर्यना सबालेंका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भरे स्टेडियम में बॉयफ्रेंड से कुछ ऐसा कहती हैं कि दर्शक हूटिंग करने लगते हैं।
Sabalenka Video Viral: दुनिया की नंबर टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने फाइनल में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन यह पल तब और खास बन गया जब सबालेंका ने अपने बॉयफ्रेंड से कुछ ऐसा कहा जिसने हर किसी को सरप्राइज कर दिया।
सबालेंका हाथ में ट्रॉफी पकड़े बेहद खुश नजर आ रही थीं। यहां वो लाइव माइक्रोफोन पर अपनी बात रख ही रही थीं कि तभी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस का नाम लिया। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आशा है कि जल्द ही मैं तुम्हें किसी ओर नाम से पुकार पाऊंगी।
सबालेंका ने कही दिल की बात, तो…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सबालेंका को भरे स्टेडियम में दर्शकों को संबोधित करते सुना जा सकता है, 'आखिर में मेरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना हैंडल किया। आप सभी का शुक्रिया। आपसे बहुत प्यार करती हूं। मेरे बॉयफ्रेंड को भी धन्यवाद, उम्मीद करती हूं कि जल्द ही मैं तुम्हें किसी दूसरे नाम से बुलाऊंगी, है ना।'
टेनिस खिलाड़ी के Bf ने बनाया 'हार्ट' साइन
सबालेंका ने जैसे ही भरी महफिल में अपने दिल की बात रखी, तो उनके बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस सरप्राइज रह गए। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने हाथ से दिल वाला साइन बनाकर अपनी हांमी भरी। वहीं मौके पर मौजूद दर्शक हूटिंग करते दिखाई दिए। इस तरह से जीत के बाद सबालेंका ने जश्न मनाने का दूसरा कारण भी दे दिया। ये यादगार और स्पेशल पल सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है।
लोग बोले- वो शादी करना चाहती है
अब कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वो उसे प्रपोज कर रही है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो शादी करना चाहती हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ब्रिस्बेन इंटरनेशनल 2026 जीतने के बाद (वहां उनका दूसरा टाइटल), एरिना सबालेंका ने कोर्ट पर अपनी स्पीच में मजाक-मजाक में भीड़ से अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियोस फ्रैंगुलिस से शादी करने के बारे में कह डाला। ये पल तुरंत वायरल हो गया।’
जॉर्जिओस फ्रांगुलिस कौन?
सबालेंका के बॉयफ्रेंड जॉर्जिओस फ्रांगुलिस एक उद्यमी हैं जिनका जन्म ब्राजील में हुआ। वो वैश्विक सुपरफूड ब्रांड Oakberry के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी ने फॉर्मूला-1 टीम Haas को स्पॉन्सर भी किया है। इसके अलावा फ्रांगुलिस ब्राजील की Porsche 911 GT3 Cup सीरीज में तकरीबन 128 रेसों में भाग ले चुके हैं।
सबालेंका और फ्रांगुलिस का रिश्ता कब हुआ सार्वजनिक?
सबालेंका और जॉर्जिओस फ्रांगुलिस का रिलेशनशिप लगभग दो साल पहले यानी 2024 में जगजाहिर हुआ था। उन्होंने यूएस ओपन के बाद सबालेंका के लिए एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने 'क्वीन ऑफ NY' लिखकर उन्हें संबोधित किया था। इस पर फैंस ने ढेरों प्यार भी लुटाया था।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 16:51 IST